IPL 2024: विश्व की सबसे चर्चित लीग इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। करीब 2 महीनों तक चलने वाले इस मेगा टूर्नामेंट को जीतने की कतार में 10 टीमें खड़ी हैं, जो हर हाल में कप जीतने के लिए अपना पूरा दम दिखाएंगी।
ये भी पढ़ेः IPL का महासंग्राम..लगातार 17वीं बार मैदान पर उतरने वाले प्लेयर्स की लिस्ट देख लीजिए
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
लेकिन हम आपको बताते है कि इन 10 टीमों की जिम्मेदारी मैदान पर किस खिलाड़ी यानी कप्तान के कंधों पर होगी। आईपीएल के 16वें सीजन की तुलना में बात करें तो इस बार 5 टीम नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी। जिसमे एक्सीडेंट के बाद वापसी कर रहे है ऋषभ पंत के पास दिल्ली की जिम्मेदारी होगी।
10 टीम के ये है कप्तान
महेंद्र सिंह धोनी- 2008 के पहले सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए अपनी टीम को 5 बार चैंपियन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी इस बार भी चेन्नई की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। धोनी ने पिछले सीजन में टीम को चैंपियन बनाया था, एक बार फिर से माही के जादू का चेन्नई सुपर किंग्स को इंतजार है। जो यहां भी टीम को जीत दिला सकते हैं।
धोनी ने अब तक 226 मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान उन्हें 133 में जीत और 91 में हार का सामना करना पड़ा है।
हार्दिक पंड्या- आईपीएल 2024 में जिस खिलाड़ी के ऊपर कप्तानी का सबसे ज्यादा दबाव होगा वो है हार्दिक पंड्या क्योंकि हार्दिक को मुंबई ने गुजरात से ट्रेड करके पहले अपनी टीम में जोड़ा है, फिर 5 बार टीम को चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा को हटा कर हार्दिक को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। मुंबई को रोहित को कप्तानी से हटाने की वजह से काफी आलोचना का शिकार बनना पड़ा था। अब वो हार्दिक पांड्या की अगुवाई में खेलने जा रही है। हालांकि हार्दिक ने अपनी कप्तानी में 2022 सीजन का खिताब गुजरात को दिलाया था और अब उन्हें अपने पुरानी टीम की जिम्मेदारी मिली है। कुंग फू पांड्या ने अब तक 31 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्हें 22 में जीत और 9 में हार मिली है।
शुभमन गिल- हार्दिक पंड्या के मुंबई से जुड़ने के बाद गुजरात ने शुभमन गिल को अपना नया कप्तान बनाया है। आईपीएल 2024 (IPL 2024) के आगाज से पहले जिन टीमों ने कप्तान को बदला है। इनमें चौथा नाम गुजरात टाइटंस का है। गुजरात ने आगामी आईपीएल सीजन के लिए टीम की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) को सौंपी है, जोकि बतौर कप्तान अपना पहला आईपीएल सीजन खेलते दिखाई देंगे।
केएल राहुल- इंडियन प्रीमियर लीग के 2022 के सत्र में 2 नई टीमें शामिल की गई, जिसमें एक टीम लखनऊ सुपरजायंट्स की है। लखनऊ सुपरजाइंट्स ने अपने पहले ही सीजन में केएल राहुल को कप्तान बनाया, जिसके बाद अब इस टीम की कमान उसी स्टार बल्लेबाज के हाथ में है। केएल राहुल अपनी कप्तानी में पंजाब किंग्स के लिए तो खास प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन लखनऊ की टीम उनकी कप्तानी में प्लेऑफ में पहुंच रही है। अब ये कप्तान अपनी टीम को इस बार टाइटल तक ले जा सकता है। राहुल ने अब तक 51 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्हें 25 में जीत और 24 में हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच 2 मुकाबले टाई भी रहे हैं।
ऋषभ पंत- एक्सीडेंट की वजह से पिछले 1 साल से ऊपर समय तक क्रिकेट से दूर रहने वाले ऋषभ पंत इस सीजन वापसी करते हुए नजर आएंगे। ऋषभ इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। दिल्ली कैपिटल्स एक ऐसी टीम है जो आईपीएल के पहले सीजन से खेल रही है लेकिन कभी भी कप जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है। लेकिन आईपीएल 2023 में उनके इंजरी होने की वजह से डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टीम को लीड किया था। पंत ने अब तक 30 मैचों में कप्तानी है, जिसमें उन्हें 16 में जीत और 13 में हार मिली है। इस दौरान 1 मुकाबला टाई रहा है।
श्रेयस अय्यर- बीसीसीआई के कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से बाहर होकर विवादों में घिरे श्रेयस अय्यर इस बार भी कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेस अय्यर पिछले सीजन आईपीएल में नहीं खेल सके थे, लेकिन इस बार वो खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं। अय्यर को केकेआर ने 2022 में अपनी टीम में शामिल करने के बाद टीम की कमान दी थी। अय्यर चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2023 नहीं खेल सके थे। इस दौरान नितीश राणा (Nitish Rana) में टीम को लीड किया था। मालूम हो कि अय्यर ने अब तक 55 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से उन्हें 27 में जीत और 26 में हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच 2 मुकाबले टाई भी रहे हैं।
पैट कमिंस- अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 6वीं बार वनडे विश्व चैंपियन बनाने वाले पैट कमिंस को हैदराबाद ने अपनी टीम में 20.50 करोड़ की भारी भरकम राशि में शामिल किया था। अब कमिंस हैदराबाद की कप्तानी करते हुए 17वें सीजन में दिखेंगे। कमिंस को एडेन मार्करम के स्थान पर कमान सौंपी है। ये पहली बार होगा जब आईपीएल में ये कंगारू खिलाड़ी कप्तानी करेगा।
फाफ डू प्लेसिस- पहले सीजन से लेकर 16वें सीजन तक बेहतरीन खेल दिखाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कभी भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है जिसका मलाल उनके फैन्स को आजतक है। लेकिन 2022 के सत्र से इस टीम की कमान फाफ डू प्लेसिस संभाल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी में टीम का पिछले 2 सीजन में ठीक-ठाक प्रदर्शन रहा है। एक बार फिर से आरसीबी के लिए प्लेसिस की कप्तानी के रोल में नजर आने वाले हैं, जहां उनसे इस बार काफी उम्मीदें हैं। प्लेसिस ने 27 मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान उन्हें 14 में जीत और 13 में हार का सामना करना पड़ा है।
संजू सैमसन- आईपीएल के इतिहास की पहले सीजन की चैंपियन टीम राजस्थान रॉयल्स को इसके बाद से एक भी बार कप उठाने का मौका नहीं मिला है। इस टीम ने कप उठाने की उम्मीद के साथ ही पिछले कुछ सीजन से विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पर भरोसा जताया है। संजू एक बार फिर से यहां अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स को लीड करने जा रहे हैं। इस बार राजस्थान की टीम उनकी कप्तानी में हल्ला बोल पाती है या नहीं ये देखने वाली बात होगी। संजू ने अब तक 45 मैचों में कप्तानी है। इस दौरान उन्हें 22 में जीत और 23 में हार मिली है।
शिखर धवन- टी20 फॉर्मेट की सबसे चहेती टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स की टीम फिर से तैयार है। इस टीम ने पहले ही सीजन से एन्ट्री ली है, लेकिन अब तक तो उन्हें खिताब जीतने में सफलता हाथ नहीं लग सकती है। टीम की कमान पिछले सीजन से शिखर धवन के पास है। धवन एक बार फिर से कप्तानी करने जा रहे हैं। धवन ने अभी तक 22 मैच में कप्तानी की है जिसमे 8 में जीत मिली है तो 14 में हार का सामना करना पड़ा है।