होली से पहले मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की भर दी झोली

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

DA Hike: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एनडीए सरकार ने होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) को बड़ा तोहफ़ा देते हुए 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने का फैसला किया है। केंद्रीय कर्मचारियों को अब 1 जनवरी 2024 से 50 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान होगा। केंद्रीय कैबिनेट (Union Cabinet) से इसे मंजूरी मिल गई है। गुरुवार को हुई स्पेशल कैबिनेट में इस पर मुहर लगी।
ये भी पढ़ेः जेफ बेजोस ने अंबानी-अदाणी को पीछे छोड़ा..जानिए कितनी संपत्ति के हैं मलिक?

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
मार्च के अंत में सैलरी (Salary) से साथ इसे क्रेडिट किया जाएगा। कुल दो महीने का एरियर भी इसमें जुड़कर आएगा। ये लगातार चौथी बार है, जब महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से सरकारी खजाने पर 12,868.72 रुपए का बोझ बढ़ेगा।

पिछले साल अक्टूबर में केंद्रीय कैबिनेट (Union Cabinet) ने 48.67 लाख कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को लाभ पहुंचाने के लिए भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाकर 46 प्रतिशत कर दिया था। यह भत्ता 1 जुलाई 2023 से लागू है।

Pic Social Media

DA Hike के बाद केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) की सैलरी हाइक कैलकुलेशन देखें तो, अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी को 18,000 रुपये बेसिक-पे मिलता है, तो कर्मचारी का महंगाई भत्ता फिलहाल 46 प्रतिशत के हिसाब से 8,280 रुपये होता है, वहीं इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद अगर 50 फीसदी के हिसाब से गणना करें तो ये बढ़कर 9,000 रुपये हो जाएगा। यानी उसके हाथ में आने वाले वेतन में सीधे तौर पर 720 रुपये का इजाफा देखने को मिलेगा।

अधिकतम बेसिक-पे के आधार पर इसकी कैलकुलेशन करें तो फिर 56,900 रुपये पाने वाले कर्मचारी को 46 फीसदी के हिसाब से DA 26,174 रुपये मिलता है, ये 50 फीसदी होने पर आंकड़ा 28,450 रुपये हो जाएगा। यानी सैलरी में 2,276 रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी।