Ghaziabad: गाजियाबाद से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जब भी हम बीमार होते हैं तो बीमारी को दूर करने के लिए दवा खाते हैं,लेकिन क्या आप यह भी जानते हैं कि आप जो दवाई खा रहे हैं, वो नकली भी हो सकती है। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है गाजियाबाद से। जहां नकली दवाइयों (Fake Medicines) को सप्लाई करने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। इस पर कार्रवाई करते हुए ड्रग डिपार्टमेंट (Drug Department) ने 1 करोड़ 10 लाख की नकली दवाइयां जब्त कर ली हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: निराला एस्पायर में शक्ति वंदन कार्यक्रम का समापन
जानिए पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में नकली दवाइयों की एक फैक्ट्री पकड़ी का खुलासा हुआ है। इस पर कार्रवाई करते हुए ड्रग डिपार्टमेंट ने 1 करोड़ 10 लाख की नकली दवाइयां जब्त कर ली हैं। ये नकली दवाइयां नामी कंपनियों के नाम से पैक कर बाजार में बेंची जा रही थीं। यह कार्रवाई गाजियाबाद के राजेंद्र नगर और भोपुरा इलाके में हुई है, जहां पर ड्रग डिपार्टमेंट ने छापा मारकर नकली दवाइयां का जखीरा बरामद किया है। इस मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया गया है।
दर्ज हुआ फैक्ट्री पर एफआईआर
इस मामले में पुलिन ने फैक्ट्री पर एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने फैक्ट्री को सील कर जांच शुरू कर दी है। ड्रग डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को एक सूचना के आधार पर ड्रग डिपार्टमेंट ने गाजियाबाद के दो अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की। छापेमारी में 1 करोड़ 10 लाख की नकली दवाइयां मिली हैं। बताया जा रहा है कि नामी कंपनी के नाम से नकली दवाएं पैक कर बड़े स्तर पर सप्लाई की जा रही थी।