Delhi News: राजधानी दिल्ली में 400 करोड़ के घर पर दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) ने बुलडोजर चला दिया है। आपको बता दें कि दिवंगत कारोबारी पोंटी चड्ढा के छतरपुर स्थित फार्महाउस पर प्राधिकरण का बुलडोजर चला है। करीब 10 एकड़ में फैले इस फार्म हाउस का बड़ा हिस्सा सरकारी जमीन पर बनाया गया था। इसकी कीमत लगभग 400 करोड़ रुपये के आस पास आंकी जा रही है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढे़ंः पूरी तरह बदल जाएगा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का लुक..वर्ल्ड क्लास तस्वीरें देख लीजिए
कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में पुलिसकर्मियों की मौके पर मौजूद थे। रविवार को भी इस फार्महाउस को तोड़ने का काम हुआ। राजनिवास सूत्रों ने जानकारी दी कि दक्षिण दिल्ली के छतरपुर में करीब 10 एकड़ में पूर्व शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा उर्फ गुरदीप सिंह का फार्महाउस बना हुआ था। इसका बड़ा हिस्सा सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाया गया है।
इसके कारण डीडीए अधिकारियों (DDA Officers) की ओर से कब्जे को हटाने के निर्देश दिए गए थे। शुक्रवार से ही इस फार्महाउस को तोड़ने का काम डीडीए (DDA) ने शुरू किया और यह अगले दिन तक जारी रहा। राजनिवास सूत्रों ने कहा कि अभी तक इस फार्महाउस से पांच एकड़ में मौजूद अतिक्रमण को हटाया गिराया जा चुका है। शनिवार को चल रही इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद रही।
डीडीए के मुताबिक शनिवार को अंधेरा होने पर यह कार्रवाई बंद कर दी गई थी, लेकिन रविवार को फिर अवैध निर्माण को गिराकर सरकारी जमीन को कब्जा से मुक्त कराया जाएगा। सूत्रों ने मिली जानकारी के मुताबिक इसी फॉर्म हाउस में नवंबर 2012 में पोंटी चड्ढा एवं उसके भाई हरदीप की गोलीबारी में मौत हो गई थी। प्रॉपर्टी विवाद के चलते दोनों भाइयों द्वारा एक-दूसरे पर गोली चलाने की बात सामने आई थी।