इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज से खुद को बाहर रखने वाले कई बड़े खिलाड़ियों पर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ा बयान दिया तो वहीं उन्होंने ने युवा खिलाड़ियों की जमकर सराहना की है।
ये भी पढ़ेः धर्मशाला में सर जडेजा का धमाल..”महारिकॉर्ड” की तरफ बढ़ाए कदम
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
दरअसल, भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर रहे हैं। उन्होंने अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते पूरी इंग्लैंड सीरीज से अपना नाम वापसी ले लिया था। हालांकि अब बातों ही बातो में दिग्गज गावस्कर ने विराट कोहली पर निशाना साधा है।
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने हाल ही में स्पोर्ट्स तक को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने विराट कोहली पर निशाना साधते हुए कहा है कि भारतीय टीम को जीत के लिए नामी खिलाड़ियों की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा कहता हूं कि भारतीय टीम को जीत के लिए नामी खिलाड़ियों की जरूरत नहीं है। अगर कोई खिलाड़ी सोचता है कि भारतीय टीम उसके बिना नहीं जीत पाएगी तो टीम ने पिछली 2 सीरीज में इस मान्यता को गलत साबित करके दिखाया है। क्रिकेट एक टीम का खेल है और आपके यहां होने और ना होने से कोई फर्क नहीं पड़ता।”
उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन बड़े खिलाड़ियों को लेकर जो कहा उससे ऐसा प्रतीत होता है कि इशारा विराट की ओर है। गावस्कर ने इसके लिए दो सीरीज के उदाहरण दिए। उनके बीच तुलना की। इनमें से एक सीरीज 2021 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे वाली रही और दूसरी इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज। ये दोनों वो सीरीज हैं, जिससे विराट बाहर रहे, पर भारत का कब्जा हुआ। गावस्कर ने कहा कि क्रिकेट टीम गेम है, इसमें स्टार खिलाड़ी का होना मायने नहीं रखता।
विराट कोहली को क्रिकेट के मैदान में उतरे करीब डेढ़ महीना बीत चुका है. उन्होंने अपना आखिरी मैच 17 जनवरी 2024 के दिन अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था।