SC में पंजाब की मान सरकार वाली किसी याचिका पर सहमत दिखे CJI चंद्रचूड़..सरकार को क्या भरोसा दिया

Trending पंजाब
Spread the love

Punjab News: एससी में पंजाब की मान सरकार वाली किसी याचिका पर सीजेआई चंद्रचूड़ (CJI Chandrachud) सहमत दिखे। पंजाब की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Sarkar) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर 99 साल की लीज खत्म होने पर हिमाचल सरकार को प्रोजेक्ट के टेकओवर करने पर रोक लगाने की मांग की। पंजाब सरकार इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से जल्द सुनवाई चाह रही थी। लेकिन सीजेआई चंद्रचूड़ पंजाब की मांग पर तुरंत सहमत हो गए और जल्द सुनवाई का भरोसा दिया। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः पंजाब पुलिस को CM मान का तोहफ़ा..4 महीने में पुलिस हेडक्वार्टर में बनकर तैयार होगा क्रेच

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी जिले के जोगिंदर नगर में ब्रिटिश निर्मित शानन हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना को लेकर पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। पंजाब की मान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर 99 साल की लीज खत्म होने पर हिमाचल सरकार को प्रोजेक्ट के टेकओवर करने पर रोक लगाने की मांग की। पंजाब सरकार इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई चाह रही थी। लेकिन सीजेआई चंद्रचूड़ पंजाब की मांग पर तुरंत सहमत हो गए और जल्द सुनवाई का भरोसा दिया।

बता दें कि 99 साल की लीज खत्म होने पर हिमाचल सरकार को प्रोजेक्ट के टेकओवर (Takeover) करने पर रोक लगाने की मांग वाली पंजाब सरकार की याचिका पर सीजेआआई डीवाई चंद्रचूड़ ने जल्द सुनवाई का भरोसा दिया और कहा कि अगले हफ्ते हम इस मामले की सुनवाई करेंगे। इस याचिका में पंजाब सरकार ने कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश सरकार को प्रोजेक्ट की 99 साल की लीज खत्म होने पर परियोजना को संभालने से रोकने का निर्देश देने की मांग की है।

यह याचिका संविधान के अनुच्छेद 131 के तहत की गई है, जिस पर केवल सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ही सुनवाई कर सकता है। पंजाब सरकार ने सूट में कहा है कि कि लीज की समाप्ति अप्रासंगिक है क्योंकि परियोजना का रखरखाव और नवीनीकरण राज्य द्वारा अपने स्वयं के पैसे से किया गया है जिससे इसकी क्षमता 48 से 110 मेगावाट तक बढ़ाई जा सके। पंजाब ने हिमाचल सरकार पर दुर्भावनापूर्ण तरीके से बिजली घर पर कब्जा करने का इरादा रखने का आरोप लगाया है।

बता दें कि पंजाब में जहां सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की अगुवाई में आम आदमी पार्टी की सरकार है। वहीं हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों ही विपक्षी एकता इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं। और कई जगहों पर एक साथ चुनाव लड़ने जा रही है।