Punjab Weather News: पंजाब में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है तथा आज शाम हुई बारिश के बाद ठंडक बढ़ गई है। इसी के बीच मौसम विभाग (Weather Department) ने भी आज रात के लिए तूफान, बिजली और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। पंजाब समेत इन इलाकों में बारिश, बर्फबारी, तेज हवाओं व ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है। कुछ जगह बूंदाबांदी भी शुरू भी हो गई है। मौसम विभाग ने उत्तर भारत में मार्च महीना ठंडा रहने का अनुमान लगाया है। वहीं मौसम विभाग ने अलर्ट (Alert) जारी कर दिया है।
ये भी पढ़ेः जालंधर से दिल्ली जाने वालों के लिए अच्छी खबर..दोबारा शुरू हुई वोल्वो बस
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
मौसम विभाग (Weather Department) का कहना है कि आज रात संगरूर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, शहीद भगत सिंह नगर, मोगा, फिरोजपुर, जालंधर, कपूरथला, में तूफान, बिजली व ओलावृष्टि की संभावना है। 2 मार्च को पठानकोट, जालंधर व कपूरथला में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है, जिसके चलते लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। अमृतसर, तरनतारन, व गुरदासपुर सहित कुछ जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना है।
मार्च रहेगा ठंडा, लेकिन कम होगी बारिश
मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक मार्च से मई महीने में पूरे भारत में तापमान सामान्य से अधिक व 117 प्रतिशत अधिक बारिश होने का अनुमान है, लेकिन उत्तर भारत के लिए ये अनुमान फिर अन्य राज्यों से अलग है। मौसम विभाग के अनुसार मार्च महीने में उत्तर भारत में तापमान सामान्य से कम रहने का अनुमान बना हुआ है। वहीं दूसरी तरफ बारिश सामान्य से कम होगी।
आपको बता दें कि विभाग द्वारा अगले 2-3 दिनों के लिए मौसम खराब बताते हुए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। भारत के विभिन्न हिस्सों सहित पंजाब में रविवार तक मौसम खराब रहेगा, जिसके चलते आंधी के साथ तेज बारिश परेशानी का सबब बन सकती है।
पंजाब के 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है, जबकि बाकी के जिलों में येलो अलर्ट बताया गया है। इसी कड़ी में तेज हवाएं चलेगी और मूसलाधार बारिश होने की प्रबल संभावना जताई गई है। आंधी के चलते लोगों को सावधान रहने की एडवाइजरी जारी की गई है। विभाग ने 3 मार्च तक के लिए मौसम खराब रहने संबंधी बताया है।