ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की तमाम सोसायटी ऐसी है जहां कभी सफाईकर्मी तो कभी सिक्योरिटी गार्ड को मैनेजमेंट की तरफ से सैलरी रोकने की खबर सामने आती रहती है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौड़ सिटी-2(Gaur City-2 में सोसायटी रक्षा आडेला(Raksha Addela) सोसायटी का है। आरोप है कि यहां काम करने वाले सफाईकर्मियों से लेकर सोसायटी के गार्ड और दूसरे स्टाफ को 2 महीने से सैलरी नहीं मिली है। यकीन ना हो तो आप खुद वीडियो देख लीजिए
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
स्थानीय लोगों का आरोप है कि मेनेजमेंट पर सिक्योरिटी एजेंसी का 45लाख रुपए और UFT का 60लाख रुपया बकाया है।
Uft को ये लोग हर महीना 10लाख रुपए देते हैं अब किस बात का पता नही। UFT बोल रहे हैं मुझे 6महीने से पैसे नही मिले है।
CCTV का AMC 40हजार जाता हर महीना और कितने CCTV काम करते हैं पता ही है सब को। आरोपों के मुताबिक 80हजार रुपए क्लब के पीछे खर्चा दिखा रहे है हर महीने किस बात का खर्चा है पता नहीं।
स्थानीय लोगों के मुताबिक कुल मिला कर बिल्डर के उप्पर 1करोड़ का बकाया हैं। ये लोग हर महीने लगभग 11.5लाख का बिजली का बिल भरते हैं जबकि सोसाइटी मेज 50% के आस पास UPPCL लग गया है। 22लाख के आस पास DG और मेंटेनेंस का खर्चा दिखा रहे हैं। अब ये सोच लिजए कितना रायता फैला रखा है बिल्डर। कुल मिलाकर सोसायटी के लोग ही नहीं यहां काम करने वाले स्टाफ भी बिल्डर की कारगुजारियों से परेशान हैं..ऐसा यहां रहने वाले लोगों का आरोप है ।