बाइक-स्कूटी में 100-200 का पेट्रोल भरवाने वाले बड़ी ख़बर पढ़ लीजिए

दिल्ली NCR
Spread the love

यदि आप भी बाइक में 100 – 200 रुपए का पेट्रोल भरवाते हैं तो अब आप लोगों को सतर्क हो जाना चाहिए, क्योंकि आप भी ठगी का शिकार हो सकते हैं। इसके पीछे की वजह ये है कि पेट्रोल पंप वाले आप लोगों को ठगी का शिकार बना सकते हैं। और आप लोगों को पता भी नहीं चल पाएगा कि किस तरह से बड़े ही प्यार से ठग लिया जाए।

जानिए कि कैसे हो सकते हैं आप लोग ठग का शिकार

पेट्रोल पंप वाले आपके द्वारा भरवाए जाने वाले पेट्रोल के आंकड़े यानी 100 – 200 के फिगर को अपनी मशीन में सेट कर देते हैं।

मीटर की होती है सारी हेरा फेरी

पेट्रोल पंप इस समय डिजिटल टेक्नोलॉजी पर चल रहे हैं,जहां पर इस तरह की हेरा फेरी करना बहुत ही ज्यादा आसान हो सकता है।

राउंड फिगर से हटकर रखें मूल्य को

100-200 की जगह जब डिजिटल पेट्रोल पंप पर तेल आप भरवाते हैं तो ध्यान रखें कि 115 या 235 रुपए के राउंड जैसे ही पेट्रोल को भरवाएं।

नोजल का रखें खास तरह से ध्यान

पेट्रोल पंप का पाइप लंबा होता है और कर्मी ऑटो कट होते ही नोजल को पूरी तरह से बंद कर देता है। ऐसे में आपका पेट्रोल वापस से टंकी में चला जाता है।

कैसे करें इसका बचाव

पेट्रोल का मीटर ऑटो कट हो जाने के बाद नोजल को बंद करने की जगह कुछ सेकंड नोजल को रखने कि बात कहें।

मीटर पर हमेशा जीरो चेक करें

पेट्रोल पम्प कर्मचारी आपको बातों में लगाकर पेट्रोल भरना शुरू कर देते हैं और मीटर पर जीरो देखने का समय में नहीं देते।

नोजल से हाथ हटाने को कहें

पेट्रोल पंप कर्मचारी अगर नोजल को पकड़कर पेट्रोल डाल रहा है , तो वहां ठगी की संभावना बहुत ही ज्यादा होती है।

मीटर का भी रखें खास ख्याल

पेट्रोल भरना शुरू होते ही यदि पंप का मीटर सीधे 20,30 या 40 से शुरू होता है तो सीधे इसकी जानकारी पंप संचालक को दें।