Noida-ग्रेटर नोएडा के मेट्रो यात्रियों के लिए अच्छी ख़बर आ गई

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के मेट्रो यात्रियों के लिए अच्छी और बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेनो मेट्रो लाइन (Noida-Greno Metro Line) पर अब टिकट इस्तेमाल करने की अवधि पूरे दिन तक कर दी गई है। बता दें कि अभी तक टिकट इस्तेमाल करने का टाइमलिमिट 30 मिनट थी। इससे लोगों को काफी परेशानी होती थी। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने यह फैसला लिया है। एनएमआरसी (NMRC) के प्रबंध निदेशक डॉ. लोकेश एम ने कहा कि नोएडा-ग्रेनो मेट्रो लाइन पर सफर करने के लिए दो तरह से टिकट लेने की सुविधा है।
ये भी पढ़ेंः Delhi Metro: गोकुलपुरी हादसे में दिल्‍ली मेट्रो देगी 25 लाख रुपये मुआवजा, दोषी अफ़सर नपेंगे

Pic Social media

पहला, स्टेशन के काउंटर पर जाकर टिकट खरीद सकते हैं और दूसरा घर बैठे मोबाइल ऐप के जरिए टिकट ले सकते हैं। शर्त यह है कि टिकट बुक करने के बाद उसको 30 मिनट के अंदर प्रयोग करना होता था। इसके बाद वह टिकट काम नहीं करता था। उसको काउंटर पर फिर से एक्टिव कराना पड़ता था नहीं तो वह टिकट मेट्रो स्टेशन पर लगे ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट (एएफसी) पर काम नहीं करता था। इस कारण से काउंटरों पर लोगों की लंबी लाइन लग जाती थी।

इन्हीं परेशानियों को देखते हुए टिकट इस्तेमाल करने का समय बढ़ाने का फैसला लिया गया। उन्होंने आगे कहा कि हमारी कोशिश है कि स्टेशनों पर कम से कम भीड़ रहे और लोगों को कोई परेशानी न हो। यात्रियों के सहूलियत के लिए कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है। बता दें कि डीएमआरसी की तरफ से संचालित मेट्रो लाइनों के स्टेशनों पर टिकट इस्तेमाल करने की समय सीमा ढाई घंटे है।

मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों ने इस फैसले को लेकर कहा कि यह सही फैसला है। इससे तमाम यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। एक यात्री ने कहा कि कई बार किसी के इंतजार में मेट्रो स्टेशन पर समय बिताना पड़ता था। ऐसे में दोबारा टिकट लेना पड़ता था। अब इससे छुटकारा मिल सकेगा। साथ ही पैसों की बचत होगी। दोबारा कतार में भी नहीं लगना पड़ेगा।

प्राधिकरण से ग्रेनो वेस्ट मेट्रो को मंजूरी

नोएडा से ग्रेनो वेस्ट जाने वाली मेट्रो की डीपीआर को एनएमआरसी के बाद अब नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड से भी हरी झंडी मिल गई है। ग्रेनो प्राधिकरण बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद इसे शासन के पास भेजा जाएगा। फाइल को तेजी से बढ़ाने के लिए अबकी बार प्राधिकरण की बोर्ड बैठक होने का इंतजार नहीं किया गया। बोर्ड में शामिल सभी सदस्यों से एक-एक कर इसे मंजूदी दे दी। ग्रेनों वेस्ट के लिए प्रस्तावित मेट्रो रूट की डीपीआर में बदलाव हुआ है। सेक्टर-61 मेट्रो स्टेशन पर ब्लू और एक्वा लाइन का कॉमन प्लेटफार्म बनेगा। यहां इंटरचेंज की सुविधा मिलेगी।