RBI New Order Paytm: पेटीएम पेमेंट बैंक के खिलाफ आरबीआई (RBI) की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है। बैंक (Bank) को करीब सभी सर्विसेज (Services) को 29 फरवरी से बंद करने का निर्देश जारी किया गया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः बिना अकाउंट एड किए भेज सकेंगे 5 लाख..जानिए नया नियम कब से लागू?
भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI की ओर से पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payment Bank) को 29 फरवरी, 2024 के बाद से ब्याज और कैशबैक के अलावा किसी भी ग्राहक के खाते, प्रीपेड उपकरण, वॉलेट, फास्टैग, एनसीएमसी कार्ड आदि में जमा या क्रेडिट लेनदेन या टॉप-अप करने से रोक दिया गया है।
RBI ने क्या कहा?
आरबीआई ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि कोई अन्य बैंकिंग सेवाएं (Banking Services), जैसे फंड ट्रांसफर (एईपीएस, आईएमपीएस इत्यादि जैसी सेवाएं), बीबीपीओयू और यूपीआई सर्विस 29 फरवरी के बाद बैंक द्वारा प्रदान नहीं की जानी चाहिए। केंद्रीय बैंक (Central Bank) ने वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड और पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड के नोडल खातों को जल्द से जल्द किसी भी स्थिति में 29 फरवरी 2024 से पहले समाप्त करने का भी आदेश दिया है।
आरबीआई ने पेमेंट्स बैंक (Payments Bank) को 15 मार्च तक सभी पाइपलाइन ट्रांजैक्शन और नोडल खातों का निपटान करने का निर्देश दिया है। और उसके बाद किसी भी अन्य लेनदेन पर रोक लगाने को कहा है। केंद्रीय बैंक की ओर से जारी किए बयान में कहा गया कि पेटीएम पेमेंट बैंक को 29 फरवरी, 2024 के बाद से किसी भी ग्राहक को खाते, प्रीपेड उपकरण, वॉलेट, फास्टैग, एनसीएमसी कार्ड आदि में किसी भी प्रकार का जमा, क्रेडिट या टॉप-अप करने से रोक दिया है।
पेटीएम ग्राहकों को नहीं होगी कोई परेशानी
आरबीआई ने बताया कि इस रोक के बावजूद पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payment Bank) के ग्राहक आसानी से अपने सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, प्रीपेड उपकरण, फास्टैग आदि से बकाया बैलेंस निकाल या इस्तेमाल कर पाएंगे।
नए ग्राहक ऑनबोर्ड करने पर लगी थी रोक
बता दें इससे पहले मार्च 2023 में आरबीआई की ओर से पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payment Bank) को नए ग्राहक ऑबोर्ड करने से रोक दिया था। उस दौरान केंद्रीय बैंक ने पेटीएम पेमेंट बैंक को निर्देश दिया था कि कम्प्रेहैन्सिव सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट के लिए एक आईटी ऑडिट फर्म की नियुक्ति की जाए। इस रिपोर्ट के आधार पर ही आरबीआई को पेटीएम पेमेंट बैंक को नए ग्राहकों को दोबारा से ऑनबोर्ड करने की अनुमति देनी थी।
सपाट बंद हुए पेटीएम का शेयर
पेटीएम (Paytm) की प्रमोटर कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर आज के कारोबार में 761 रुपये प्रति शेयर पर सपाट बंद हुआ।