खबर मिठाई के शौकीनों को परेशान करने वाली है। ग्रेटर नोएडा के जेवर में खाद्य विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान खाद्य विभाग की टीम ने करीब 7 दुकानों से मिठाइयों के सैंपल लिए और दो दुकानों पर रखें खराब रसगुल्लों को नष्ट किया गया। विभाग की कार्रवाई से कस्बा के अधिकांश दुकानदार अपनी दुकान बंद कर भाग खड़े हुए।
खाद्य विभाग की टीम को खराब मिठाईयों की बिक्री की खबर मिली थी। जिसके बाद टीम ने पुलिस के साथ मिलकर कई दुकानों में छापेमारी की। खाद्य विभाग की टीम ने इन दुकानदारों की सूची तैयार कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
लोगों का आरोप है कि कस्बा में कई नामचीन मिठाई विक्रेता त्योहारी सीजन में खुलेआम मिलावटी मिठाई बेच रहे हैं। बावजूद इसके विभाग की टीम ने ऐसे दुकानदारों की खिलाफ कार्रवाई तो दूर उनकी दुकानों पर जाने तक की जहमत नहीं उठाई। आरोप है कि छोटे-मोटे मिठाई विक्रेताओं पर कार्रवाई कर विभाग खानापूर्ति करता है। जबकि बड़े नामचीन मिठाई विक्रेता व खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले दुकानदारों से मिलीभगत के कारण खाद्य विभाग की टीम उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है। हालांकि पुलिस आरोपियों के तार खंगालने में जुट गई है।