कुमार जलज की कलम से…
आजतक(AajTak) का चेहरा और चैनल में सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर अंजना ओम कश्यप(Anjana om kashyap) इन दिनों नई जिम्मेदारी को लेकर चर्चा में हैं। ‘इंडिया टुडे’ (India Today) समूह के हिंदी न्यूज चैनल ‘आजतक‘ (AajTak) ने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए ‘आजतक2‘ (AajTak 2) चैनल लॉन्च करने की घोषणा की है। ‘आजतक2‘ की कमान ‘आजतक 1’ की एंकर अंजना ओम कश्यप के हाथों में होगी। इस बारे में ‘इंडिया टुडे’ समूह की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने एक स्टेटमेंट भी जारी किया है।
स्टेटमेंट में कहा गया है, ‘अंजना आजतक1 में अपनी वर्तमान जिम्मेदारियों के अलावा आजतक2 की अगुआई करेंगी। मुझे उम्मीद है कि उनका अनुभव, उत्साह और खबरों की समझ हमें एक और नायाब चैनल बनाने में मदद करेगा। अपनी नई भूमिका में वह सुप्रिय प्रसाद को रिपोर्ट करेंगी। आजतक2 मेरा अपना प्रोजेक्ट है और मैं आश्वस्त हूं कि अंजना इसे सबसे तेज मोड में आगे ले जाएंगी। आजतक2 फिलहाल aajtak.in और आजतक के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा।’
ये कहानी तो आपने पहले भी पढ़ी होगी लेकिन इसके पीछे की इनसाइड स्टोरी गौर से पढ़िए और समझिए
दरअसल सुधीर चौधरी के आजतक ज्वाइन करते ही चैनल में अजीब सी हलचल मची है। इसके इतर ज़ी न्यूज का लोकप्रिय कार्यक्रम DNA सुधीर चौधरी के जाने के बाद अनाथ सा हो गया है। जाहिर है सुभाष चंद्रा को अपने चैनल और कार्यक्रम के लिए एक ऐसा चेहरा चाहिए जो इस स्लॉट को ऊपर उठा सके। ऐसे में अंजना से बेहतर चेहरा भला और कौन हो सकता है। अंजना और ज़ी ग्रुप के फाउंडर सुभाष चंद्रा की मीटिंग की खबरें सामने आ चुकी है। दूसरी तरफ ‘आजतक’ किसी भी कीमत पर अंजना ओम कश्यप को खोना नहीं चाहता। जाहिर है ऐसे में प्रबंधन ने सेफ गेम खेलते हुए अंजना को आजतक2 में बड़ी जिम्मेदारी देते हुए सब्जबाग दिखाने की कोशिश की है।
अंजना क्या मीडिया इंडस्ट्री और इससे जुड़े पत्रकार इस बात को अच्छी तरह समझ रहे हैं। बहरहाल अंजना अपनी नई जिम्मेदारी को लेकर कितनी खुश हैं ये तो अंजना ही जानती होंगी। लेकिन इतना तो तय है कि अगर अंजना कोई कदम उठाती हैं तो इसका खामियाजा टीवी टुडे ग्रुप को भुगतना पड़ सकता है।
((लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं और कई मीडिया हाउस में काम कर चुके हैं।))
READ-Anjana om kashyam-Aajtak-khabrimedia-Latest Breaking News