‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) ने एडिटर (क्राइम और SIT) इंद्रजीत राय का कद पहले से और ज्यादा बड़ा कर दिया है। इंद्रजीत राय को Newsgathering टीम की कमान सौंपी गई है।
‘एबीपी नेटवर्क’ की ओर से इस बारे में एक ईमेल भी जारी किया गया है। जिसके मुताबिक ‘Newsgathering टीम के सभी संबंधित प्रमुख अब इंद्रजीत राय को रिपोर्ट करेंगे। वहीं, असाइनमेंट, नेशनल और रीजनल की टीमें पहले की तरह काम करती रहेंगी और रीजनल एडिटर्स पहले की तरह चैनल एडिटर संत प्रसाद को रिपोर्टिंग करते रहेंगे।
इंद्रजीत राय भारतीय मीडिया के पहले ऐसे पत्रकार हैं जिनके पास फॉरेन्सिक साइंस और क्रिमिनोलोजी दोनों में मास्टर डिग्री है। इंद्रजीत राय फारेन्सिक साइंस और क्रिमिनोलोजी के रिसर्च स्कॉलर भी हैं। यूनाईटेड नेशन्स ऑफिस आफ ड्रग एंड क्राइम(UNODC) नें इन्हें एडवांस एंटीकरप्शन का सर्टिफिकेशन प्रदान किया है। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ फॉरेन्सिक साइंसेज़ से फॉरेन्सिक क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन का सर्टिफिकेशन भी ये ले चुके हैं।
ज़ी न्यूज़(Zee News) में करीब एक दशक बिताने के बाद इंद्रजीत राय नेटवर्क 18 में एडीटर क्राइम की भूमिका भी निभा चुके हैं। न्यूज़ नेशन सहित देश के दूसरे चैनलों में भी इन्होंने क्राइम और स्पेशल इंवेस्टिगेशन से जुड़े कई अभियानों को इंद्रजीत राय ने अंजाम तक पहुंचाया।
नेशनल टेलीवीजन अवार्ड के अलावा ये कई बार ENBA पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके हैं। मीडिया के साथ-साथ इंद्रजीत देश की कई पुलिस एजेंसियों को फारेन्सिक साइंस भी पढ़ाते हैं।
खबरीमीडिया की तरफ से इंद्रजीत राय को ढेर सारी शुभकामनाएं
READ : Indrajeet Rai, Khabri media, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism,