Vastu Shastra: आजकल हर एक व्यक्ति, आर्थिक रूप से आजाद होने के लिए धनवान बनना चाहता है। वहीं, वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप पैसा कमाने के बाद भी पैसा सेव करने में प्रोब्लम महसूस कर रहे हों, तो इसका कारण जान बूझकर या अंजाने में पैसों से जुड़ी समस्या हो सकती है। ऐसा न कर पाने पर मां लक्ष्मी जी क्रोधित हो जाती हैं। कभी कभी छोटी सी गलती भी बड़ी गलती की वजह बन जाती है। ऐसे में व्यक्ति को कई तरह की आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
धन की बचत
पैसा कमाने के साथ साथ पैसे को सेव करना भी अति आवश्यक है। यदि आप पैसे को सेव नहीं करेंगे तो आपके पास हमेशा पैसों की तंगी बनी रहेगी। पैसे की बचत न हो पाने की वजह से जानें अनजाने में कई सारी समस्याओं का सामना आप लोगों को करना पड़ता है। इसलिए वास्तु शास्त्र को लेकर कई सारे नियमों के बारे में भी बताया गया है, इसका पालन हर एक व्यक्ति को करना चाहिए।
पैसों को काउंट करते समय इन बातों को रखें ध्यान में
वास्तु शास्त्र ( Vastu Shastra) के अनुसार, पर्स बिना पैसों के यानी कि खाली रखने का मुख्य कारण ये है कि कई लोग इनमें अनावश्यक डॉक्यूमेंट्स रख देते हैं। ऐसा करने पर देवी लक्ष्मी ( Devi Lakshmi) क्रोधित हो सकती हैं। जिन घरों में साफ सफाई का ध्यान रख जाता है, वहां पर भी देवी लक्ष्मी जी का वास होता है। Vastu Shastra के अनुसर यदि आप बरकत चाहते हैं तो घर की साफ सफाइ का पूरा ध्यान रखें और मां लक्ष्मी जी की पूजा करें।
कर सकते हैं इन उपायों को
जिन भी लोगों के घरों में पैसा नहीं रुकता है और वो आर्थिक समस्याओं से परेशान होते हैं उन्हें रोजाना सुबह और शाम मां लक्ष्मी जी के चरणों में धूपबत्ती जरूर जलानी चाहिए। इससे घर हमेशा धन से भरा रहता है।