2 दिनों तक Noida से दिल्ली नहीं जा सकेंगी गड़ियाँ..जानिए क्यों?

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Traffic Advisory: अगर आप भी नोएडा से दिल्ली बाइक या कार से यात्रा करते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए नहीं तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा आपको बता दें कि दो दिन तक नोएडा (Noida) से दिल्ली जाने वाले वाहनों पर रोक लगा दी गई है। दो दिनों के लिए नोएडा से कोई भी वाहन दिल्ली में नहीं जा सकेगा। इसको लेकर नोएडा कमिश्नरेट (Noida Commissionerate) की ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
ये भी पढ़ेंः Delhi मेट्रो में सफर करने वाले इस खबर को ध्यान से पढ़ें

Pic Social media

आपको बता दें कि राष्ट्रीय पर्व गतणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर चल रही है। गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर दिल्ली में भव्य परेड होता है। 23 जनवरी 2024 को दिल्ली में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल होनी है। तो वहीं 26 जनवरी को सुबह आठ बजे से परेड होगी।
नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को बताया है कि 23 जनवरी को होने वाली फुल ड्रेस परेड को लेकर 22 जनवरी की रात 10 बजे से 23 जनवरी को कार्यक्रम खत्म हो जाने तक और 25 जनवरी 2024 की रात 10 बजे से 26 जनवरी 2024 को कार्यक्रम के समाप्ति तक नोएडा, ग्रेटर नोएडा (जनपद गौतमबुद्धनगर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यंत्र जाने वाले मालवाहक (भारी, मध्यम व हल्के) वाहनों का सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली राज्य में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यह वाहन निम्ना मार्गों का प्रयोग कर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे-

1- चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य प्रवेश कर दूसरी जगह जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की तरफ जाएंगे।

2- डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर दूसरी तरफ जाने वाले वाहन डीएनडी टोन प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की तरफ जाएंगे।

3- कालिन्दी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अण्डरपास तिराहा से डायवर्ट होगें, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की तरफ जाएंगे।

4-यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन जीरो प्वाईन्ट से परीचौक की तरफ डायवर्ट कर दिए जाएंगे जो ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

नोटः- इसके साथ ही आवश्यकतानुसार अन्य वाहनों का डायवर्जन भी किया जा सकता है। रुट डायवर्जन के समय आपातकालीन वाहनों को सकुशल गन्तव्य को भेजा जायेगा। यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है। कृपया असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करे।