विराट की फील्डिंग देख हैरान हुए आनंद महिंद्रा, पूछ डाला न्यूटन से सवाल

क्रिकेट WC खेल
Spread the love

Anand Mahindra: अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे मैच में भारत ने दूसरे सुपर ओवर में रोमांचक जीत दर्ज कर 3 मैचों की टी20 सीरीज में क्लीनस्वीप (CleanSweep) करते हुए अफगानिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज की लेकिन तीसरे मैच में बल्ले से नाकाम रहने वाले विराट कोहली ने अपनी फील्डिंग से दर्शकों के साथ साथ देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन में से एक आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) इतने प्रभावित हुए की न्यूटन से सवाल कर डाला।
ये भी पढ़ेंः T20 में बादशाह बनने से एक कदम दूर रवि विश्नोई, शिवम दुबे की लंबी छलांग

Pic Social Media

दरअसल अफगानिस्तान (Afganistan) के खिलाफ भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 213 रनों का लक्ष्य अफगानी खिलाड़ियों के सामने रखा। अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने इस बड़े लक्ष्य का पीछा काफी अच्छे से किया और मैच टाई पर पहले खत्म हुआ फिर दूसरे सुपर ओवर में भारत को जीत मिली।

लेकिन इस मैच के 17वें ओवर की 5वीं गेंद पर विराट कोहली ने बाउंड्री पर अपनी फील्डिंग से 6 रन काफी ऊपर उछल कर बचाया जिसका विडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और हर कोई हैरान रह गया।

Pic Social Media

विराट कोहली (Virat Kohli) के इस फिल्डिंग एफर्ट की खूब चर्चा हो रही है। यहां तक कि महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा विराट के इस एफर्ट को देखकर हैरान हो गए। आनंद महिन्द्रा ने एक्स पर एक पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस पोस्ट में आनंद महिन्द्रा ने विराट कोहली की तस्वीर शेयर कर लिखा- हैल्लो, आईजैक न्यूटन… क्या आप एंटी ग्रेविटी फैनोमेनन के लिए फिजक्स के एक नए नियम को डिफाइन करने में हमारी मदद कर सकते हैं? दरअसल, विराट कोहली की शानदार फील्डिंग पर आनंद महिन्द्रा को भरोसा नहीं हुआ। वहीं, अब सोशल मीडिया पर आनंद महिन्द्रा का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।