Noida News: अयोध्या ( Ayodhya) में राम मंदिर ( Ram Temple) के 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद रामलला जी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त एनसीआर से जाएंगे। वहीं, इसको लेकर के नोएडा परिवहन विभाग ने अभी से ही अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।
सेक्टर 35 में मौजूद Noida डिपो से अयोध्या रूट पर पहली बार बड़ों के संचालन को किया जाएगा। इसके लिए अभी से ही डिपो ने तैयारी शुरू कर दी है।
बसों में लगेंगे लाउडस्पीकर
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एनपी सिंह का कहना है कि Noida डिपो में रामधुन बजनी अभी से ही शुरू हो गई है। डिपो से यात्रियों को सूचना वाले सिस्टम से रोजाना रामधुन बजाई जा रही है। पहले तो लखनऊ रूट वाली सभी बसों में लाउडस्पीकर लगाए गए थे। अब 20 जनवरी तक सभी बसों में लाउड स्पीकर लगाए जाएंगे। 22 जनवरी को उत्तर परिवहन निगम की सारी बसों में रामधुन बजेगी।
pic; social media
22 जनवरी से शुरू होगी बस सेवा
आगे बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि संचालन में मुख्यालय को प्रस्ताव भी भेज दिया गया है। 22जनवरी के बाद से इस रूट पर सारी सेवाएं शुरू हो जाएंगी। यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा का पालन नहीं करना पड़ेगा। वर्तमान में नोएडा डीपो से 180 बसों का संचालन हो रहा है।