बार बार लाइट आने जाने की समस्या पहले के मुकाबले अब काफी ज्यादा कम हो गई है। इसके बावजूद लोग अपने अपने घरों में Power Backup के लिए इनवर्टर सहित समय लाइट वाले इक्विपमेंट्स का इस्तेमाल करते हैं, इसके जरिए बिजली की आपूर्ति को पूरी करते हैं।
वहीं, Blackview ने हाल ही में एक पावरबैंक को लॉन्च किया है, ये पावरबैंक किसी पावरग्रिड से कम नहीं है। इस पावरबैंक की सबसे स्पेशल बात ये है कि ये पोर्टेबल है इसका मतलब है कि आप इसे ट्रैवल के अनुसार कहीं भी आसानी से लेकर के जा सकते हैं।
इस पावरबैंक की बात करें तो ये खासतौर पर उन सभी लोगों के लिए है, जो आउटिंग या कैंपिंग करते हैं। Blackview Oscal Powermax 3600 में कुल 15 बैटरी पैक लगे हुए हैं। जिसके जरिए इसकी क्षमता को 3.6 KWh से 57.6 तक आप एक्सटेंड कर सकते हैं। वहीं, कंपनी का ये दावा है कि बैटरी एक्सपैंड करने के बाद इसे 30 दिनों तक घर के बैकअप पावर के तौर पर आप यूज कर सकते हैं। स्पेशली इमरजेंसी की स्थिति में इस पोवरबैंक का यूज किया जा सकता है।
25 वर्षों तक नहीं खराब होगी इसकी बैटरी
Blackview का दावा है कि इस पावरबैंक में लगी बैटरी पर 25 वर्ष तक खराब नहीं होगी। इस पावर बैंक के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन की यदि बात करें तो ये T1 चिप के साथ साथ आता है। इसमें LCD Display भी लगा हुआ है, जिसपर आप इनपुट और आउटपुट पावर को देख सकते हैं। इसके अलावा इसे रिमोट कंट्रोल के जरिए भी आप ऑपरेट कर सकते हैं। इस पावरबैंक को आप सोलर बैंक, जनरेटर, AC Power Supply के जरिए चार्ज कर सकते हैं।
1.2 घंटे में होगा फुल चार्ज
कंपनी का ये दावा है कि ये पावरबैंक रैपिड चार्जिंग फीचर के साथ आता है। इस पावर बैंक में आपको 3600 W की चार्जिंग स्पीड भी मिलेगी। ये 15 बैटरी पैक को मात्र 1.2 घंटे में फुल चार्ज कर देगी। इस पावरबैंक में 14 आउटपुट बोर्ड्स लगे हैं, इसके जरिए आप गैजेट्स और होम अप्लायंस को कनेक्ट कर सकते हैं। प्राइस की बात करें तो ये 1.49 लाख रुपए का आपको मिल जाएगा।