Noida News: जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन खरीदने से पहले खबर जरूर पढ़ लें। नोएडा (Noida) तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में ठगों का एक बड़ा गैंग सक्रिय है। यह ठगी (Fraud) नोएडा के सेक्टर-50 में रहने वाले गौरव शर्मा तथा गोपेश रोहतगी नाम के व्यापारियों के साथ हुई है। जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के पास जमीन दिलाने के नाम पर 24 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के एक आरोपी को थाना सेक्टर-63 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अन्य लोगों की तलाश जारी है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः नोएडा-Greater Noida वाले ठगी के इस गिरोह से बच कर रहना
ग्रेटर नोएडा शहर के पास बन रहे जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के नजदीक जमीन देने की लालच देकर 2 व्यापारियों से 24 करोड़ रुपये ठग लिए गए है। ठगों ने फर्जी कागजों (Fake Documents) का एक बंडल (नकली दस्तावेज) देकर पूरे 24 करोड़ रुपये ठग भी लिए और इतनी बड़ी धनराशि को ठिकाने भी लगा दिया। इस गिरोह के ठग नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के ही रहने वाले है।
जानिए कैसे हुई ठगी?
जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन (land) दिलाने के नाम पर ठगी के एक दर्जन से अधिक मामले सामने आ चुके है। हाल ही में आया ठगी का यह सबसे बड़ा मामला है। इस मामले में 16 लोगों (People) के एक गैंग ने ठगी को अंजाम दिया है। यह ठगी नोएडा के सेक्टर-50 में रहने वाले गौरव शर्मा तथा गोपेश रोहतगी नाम के व्यापारियों के साथ हुई है।
गौरव शर्मा ने बताया कि हमारी मुलाकात ग्रेटर नोएडा शहर के गामा-2 सेक्टर में रहने वाले सचिन भाटी तथा ग्रेटर नोएडा के ही रहने वाले रविन्द्र शर्मा के साथ हुई थी। गौरव बताते है कि मुलाकात में इन दोनों ने हमें बताया कि हम ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के बड़े राजनेता परिवारों के सदस्य है। हमारे पास ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में जेवर एयरपोर्ट के पास सैंकड़ो बीघे जमीन है। वह जमीन हम सस्ती दरों पर आपको बेच देगें।
गौरव शर्मा आगे बताते है कि हम इन दोनों के घरों तथा इनके रहन सहन को देखकर मान गए कि ये दोनों बड़े नेता तथा जमीदार है। इस कारण जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन लेने के लिए हमने इन दोनों को 24 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया।
गौरव अपनी आपबीती में आगे बताते हैं कि पैसे लेकर दोनों ठगों ने हमें जमीनों (Lands) के कुछ नकली दस्तावेज थमा दिए। जब हमें उन कागजों के नकली होने का पता चला तो हम दंग रह गए। गौरव शर्मा का कहना है कि जब हमने इन दोनों ठगों से अपने 24 करोड़ रुपये वापस मांगे, तो हमे जान से मार डालने की धमकी दी गई।
सेक्टर 63 थाने में दर्ज हुआ मामला
ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के जेवर एयरपोर्ट के पास हुई इस अनोखी ठगी की एफआईआर (FIR) नोएडा के सेक्टर 63 थाने में दर्ज हुई है। पुलिस ने आईपीसी (IPC) की धारा- 420, 406, 467, 468, 471, 120B, 506 तथा धारा 34 के अनुसार एफआईआर (FIR) दर्ज की है।
पीड़ित की शिकायत के बाद नोएडा पुलिस (Noida Police) के अधिकारियों के आदेश पर सचिन भाटी, रविंद्र शर्मा, धीरज शर्मा, सोनू शर्मा, रिशिपाल, आस मोहम्मद, अता मोहम्मद, अकील, साकिर, विनीत कुमार गुप्ता, मुदस्सिर, इरशाद, सलाउद्दीन सहित कुल 16 नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना सेक्टर-63 में मामला दर्ज किया गया है। यह मामले जेवर से लेकर नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।