Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2023-24 में दूसरे चरण के मुकाबले की शुरुआत हो गई है और इस दौरान कई बड़े खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन कर फॉर्म लौटने के संकेत दिए हैं। वहीं, कुछ युवा खिलाड़ियों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम के लिए अपना दावा मजबूत किया है। जिसमे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने अपने बल्लेबाजी से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खिंचने का भरपूर कोशिश किया है।
ये भी पढे़ंः हेलीकॉप्टर से स्टेडियम में हुआ इस खिलाड़ी का ग्रैंड वेलकम,वायरल हुआ वीडियो
गोवा की तरफ से रणजी खेलने वाले अर्जुन तेंदुलकर ने चंडीगढ़ के खिलाफ टी20 जैसी पारी खेलते हुए केवल 60 गेंदों में 4 छक्के और 6 चौकों की मदद से 70 रनों की तेज और बेहतरीन पारी खेल गोवा की टीम का स्कोर 600 के पार करने में बड़ी और अहम भूमिका निभाई।
गोवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चंडीगढ़ टीम के गेंदबाजों की खूब क्लास ली और पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 618 रन बनाकर पारी घोषित की। गोवा की तरफ से ओपनर सुयश प्रभुदेसाई 197 रन विकेटकीपर सिद्धार्थ ने 77 रन जुटाए तो वही दीपराज ने 115 रनों की बहुमुल्य पारी खेली।
इस मैच से पहले अर्जुन ने 8 फर्स्ट क्लास मैचों में 244 रन बनाए थे। इस दौरान उनके खाते में 14 विकेट दर्ज थे। लेकिन इस पारी ने अर्जुन तेंदुलकर के क्रिकेट कॅरियर में जान डाल दी है और खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका दिया है।