Noida: अगर आप भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में अपने वाहन लेकर निकलते हैं, तो जरा सावधान हो जाइए। आपकी एक छोटी सी गलती आपको काफी परेशानी में डाल सकती है। आपको बता दें कि नोएडा (Noida) में दोपहिया चालक सबसे ज्यादा यातायात नियम (Traffic rules) तोड़ रहे हैं। यह चालक खुद और दूसरों के लिए खतरा बन रहे हैं। आंकड़ों की मानें तो पिछले साल 2023 में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों के 18 लाख 87 हजार 731 चालान किए गए। जिनमें सबसे ज्यादा 10 लाख 7 हजार 656 बिना हेलमेट वालों के चालान हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida से ग़ायब हो गई पर्शियन बिल्ली..खोजने वाले को 1 लाख का ईनाम
नियमों को न मानने पर दोपहिया चालकों के 12 लाख 20 हजार 444 चालकों का चालान हुआ है। इसी तरह कार 5 लाख 92 हजार 331 चालान कार चालकों के भी हुए हैं। नो पार्किंग के 2 लाख 5 हजार 253 चालकों के चालान किए गए है।
गलत दिशा में वाहन चलाने पर 1 लाख 57 हजार 310 चालकों के चालान हुए हैं। ट्रैफिक नियम को न मानने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। नियम तोड़ने पर वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने की प्रक्रिया भी की गई है। इसके लिए आरटीओ (RTO) को आवेदन भेजे गए हैं।
चालान कर भुगतान नहीं करने वालों का रद्द होंगे डीएल
बीते साल दिसंबर में सरकार ने ट्रैफिक नियम को लेकर काफी सख्ती दिखाई जिसके बाद पुलिस ने गौतमबुद्धनगर में यातायात उल्लंघन में शामिल वाहनों और ड्राइवरों पर कार्रवाई शुरू की है। पुलिस यातायात ऐसे उल्लंघनकर्ता के ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द करेगी, जिन्होंने तीन चालान का पेमेंट नहीं किया है। यह नियम तब लागू हुआ जब नोएडा और ग्रेटर नोएडा में यातायात नियमों का बड़े पैमाने पर उल्लंघन जारी रहा।
गौतमबुद्धनगर में ज्यादातर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन में बिना हेलमेट के गाड़ी चलाना, सिग्नल तोड़ना, गलत दिशा में गाड़ी चलाना और वाहनों की तेज रफ्तार शामिल है। नोएडा इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) लागू करने वाला उत्तर प्रदेश का पहला शहर है।
पूरी तरह से इंटीग्रेटेड और डिजिटल यह सिस्टम, पुलिस को कई प्रमुख स्थानों और चौराहों पर लगाए गए हाई-डेफिनिशन कैमरों के जरिये यातायात उल्लंघन की पहचान करने में मदद करती है।
साल 2023 में हुए चालान का लेखा जोखा
नियम उल्लंघन-कुल योग
नो पार्किंग- 205253
बिना प्रदूषण, 27677
मोबाइल फोन का प्रयोग- 13961
विपरीत दिशा- 157310
रेड लाइट जंप-75520
काली फिल्म-9544
शराब पीकर वाहन चलाना-475
नंबर प्लेट- 60568
बिना बीमा- 14708
बिना डीएल-24374
ओवर स्पीड-55255
बिना हेलमेट-1007656
बिना सीट बेल्ट-60016
तीन सवारी- 26124
हूटर सायरन का प्रयोग-6989
खतरनाक तरीके से वाहन चलाना-564
अन्य नियम उल्लंघन-95743
कुल चालान का योग-1887731
वर्ष-2023 में कुल वाहन चालान और सीज कार्रवाई वाहन
कुल चालान वाहन-कुल वाहन-सीज
बस-ट्रक-37435-1094
कार-592331-1964
ऑटो- 29801-4392
ई-रिक्शा-7720-1097
मोटर साइकिल-1220444-2405
जुगाड़-0 -18
कुल वाहन-1887731-10990
पिछले 5 साले में हुए सड़क हादसे
वर्ष दुर्घटना मौत घायल
2019-1162-499-907
2020-770-380-520
2021-798-368-559
2022-1122-437-856
2023-1000-428-750