Ram Mandir: अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) में 22 जनवरी में रामलला विराजमान होंगे, जिसके लिए तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। न सिर्फ अयोध्या बल्कि पूरे देश भर में लोग अपने-अपने तरीके से तैयारी कर रहे हैं। वहीं, योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने पूरे प्रदेश में इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारी कर ली है। अयोध्या समेत पूरे प्रदेश में 14 जनवरी से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ होगा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों (Cultural events) में रामकथा, रामलीला, शास्त्रीय संगीत की पूरी श्रृंखला शामिल है।
ये भी पढ़ेः UP: बच्चे स्कूटी चलायेंगे तो पापा जेल जाएंगे..जुर्माना भी भरना होगा
इन कार्यक्रमों के अलावा पूरे देश भर में 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाए जाने की भी तैयारी है, जिसमें पूरे देश के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और इसे एक पर्व की तरह मनाएं इसके प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि यह दीपोत्सव दीपावली के पर्व पर अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव से बिल्कुल अलग होने जा रहा है। इसमें सरयू के तट पर दीप नहीं जलेगें, बल्कि प्रदेश के सभी पौराणिक स्थलों के साथ हर घर में दीप जलाने के लिए लोगों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी अपील की है। इसमें दीया और तेल सब कुछ प्रदेशवासियों का होगा जो भगवान राम के प्रति उनकी अगाध आस्था को प्रदर्शित करेगा। पीएम मोदी ने इस दीपोत्सव की लौ को ‘राम ज्योति’का नाम दिया था और अब इसी राम ज्योति को प्रदेश के हर घर में प्रज्ज्वलित करने के लिए यूपी की योगी सरकार प्रयास कर रही है।
प्रदेशवासियों से की जा रही अपील
शनिवार को लखनऊ के पर्यटन भवन में आयोजित वार्ता में प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम (Principal Secretary Mukesh Meshram) ने कहा कि आने वाली 22 जनवरी को पूरे देश में दीपोत्सव का पर्व मनाया जाएगा। यूपी में भी लोगों को दीपोत्सव मनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। हमारी कोशिश है कि प्रदेश के सभी पौराणिक और ऐतिहासिक स्थलों पर दीपोत्सव किया जाए। लोगों को भी अपने घर पर दीप जलाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
70 दिन में 4 से 5 हजार कलाकार देंगे प्रस्तुतियां
प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने आगे कहा कि अयोध्या में 14 जनवरी से शुरू हो रहे तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पूरे देश से कलाकार हिस्सा लेंगे। शास्त्रीय संगीत, गायन, वादन समेत अन्य विधाओं से जुड़े कलाकार लगातार 70 दिनों तक अयोध्या में विभिन्न स्थानों पर अपनी प्रस्तुतियां देंगें। इस दौरान कम से कम 4 हजार से 5 हजार कलाकार अयोध्या आएंगे, जिनके रहने के लिए कला ग्राम की स्थापना की जा रही है। पूरे प्रदेश में इन कार्यक्रमों के लिए सरकार की ओर से अनुपूरक बजट में 100 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है।
11 करोड़ रुपये की चेक सौंपी
श्रीकांत सिंदे एवं उदय सावंत ने अयोध्या पंहुच कर कारसेवकपुरम् में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र महासचिव चम्पतराय को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु ग्यारह करोड़ रुपये का चेक सौंपा। इस मौके पर श्रीकांत शिंदे ने कहा कि राम लला के प्राण प्रतिष्ठा में महाराष्ट्र के समाज की यह छोटी सी भेंट स्वरूप है। भगवान की जन्म भूमि समाज को एक सूत्र में बांध रही है। श्रीकांत शिंदे महाराष्ट्र के कल्याण लोकसभा से एमपी है और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र हैं। उनके साथ में उद्योग और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सावंत भी थे।