Railway स्टेशन पर ही कम क़ीमत में मिलेगा AC रूम..ऐसे करें बुक

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

Indian Railways: इंडियन रेलवे लोगों के जीवन का एक बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। क्योंकि कहीं भी ट्रेवलिंग करनी हो या कहीं भी जाना हो, भारतीय रेलवे ( Indian Railway) हमेशा से काम आती है। वहीं, जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ( Indian Railway) विश्व की चौथी सबसे बड़ी और विशाल रेलवे सेवा है।

Indian Railway अपने यात्रियों के लिए हर एक तरीके की सुख सुविधा प्रदान करने से कभी पीछे नहीं हटता है। ये लोगो के सफर और ज्यादा सुखद और आसान बनाने में हर तरह की कोशिशें करता है। ऐसे में यदि आप भी रेल में ट्रैवल कर रहे हैं तो रेलवे ने यात्रियों को ये बेहतरीन सुविधा दी है। जिससे रेलवे स्टेशन के पास में ही आपको होटल के जैसा एक रूम मिल जाएगा।

जानिए Railway Station के पास में ही किस तरह से आप रूम को बुक कर सकते हैं:
जानिए पूरी डिटेल

दरअसल अब देश में सभी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को रुकने के लिए होटल जैसे कमरों की व्यवस्था की गई है। अब रेलवे स्टेशन में AC से लेकर के हर एक तरह के कमरे मिल जाएंगे। यहां पर आपको सोने के लिए बेड और सभी तरह की सुख सुविधा उपलब्ध मिल जाएगी। यदि आप रेलवे स्टेशन में नाइट के लिए रूम बुक करना चाहते हैं तो आपको अपनी इच्छानुसार 100 रुपए से लेकर के 700 रुपए तक अच्छा रूम मिल जाएगा।

रूम बुक करने की प्रक्रिया

आपको इसके लिए सबसे पहले Railway की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctc.co.in पर अपने अकाउंट को बनाना होगा। उसके बाद login करके माई बुकिंग पर जाना होगा और टिकट बुकिंग के नीचे की तरफ रिटायरिंग रूम का ऑप्शन दिखेगा। यहीं पर आपको रूम बुक करने का ऑप्शन दिख जायगा। जिसमें पीएनआर नंबर भरने की जरूरत नहीं होगी। फिर पेमेंट करने के बाद रूम बुक हो जायगा।