Mp Weather: देश के कई राज्यों में इन दिनों भयकंर ठंड पड़ रही है। दिल्ली (Delhi), यूपी (UP), पंजाब के साथ ही मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी ठंड लोगों को कंपा रही है। मध्य प्रदेश के मौसम को लेकर मौसम विभाग (IMD) ने बड़ी बात कह दी है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के मध्य भाग में बादलों के साथ गरज-चमक और भोपाल, सागर, नर्मदापुरम संभाग सहित इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर (Gwalior) जिले के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः आनंद विहार से अयोध्या ‘वंदे भारत’..किराया, स्टॉपेज़, टाइमिंग सब जानिए
पिछले दो दिनों से लगातार छाए बादलों और बूंदाबांदी से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को कई जिलों के अधिकतम तापमान में एक से सात डिग्री की गिरावट हुई है। दमोह, नौगांव, रीवा, सागर, भोपाल, गुना, ग्वालियर, इंदौर, रायसेन, रतलाम और उज्जैन में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से भी कम दर्ज किया गया है।
दिसंबर में सामान्य सी रहने वाली सर्दी नए साल से ही अपना असर दिखा रही है। पहले दिन से छाए हल्के बादल पिछले दो दिनों से दिन-रात पूरे आसमान को घेरे हुए हैं। कई जिलों में हल्की बारिश हुई है जिससे ठंड और बढ़ गई है। बादलों के चलते जहां रात का तापमान ऊंचा बना हुआ है, वहीं इन्हीं बादलों और वर्षा के कारण दिन के तापमान में गिरावट आई है।
भोपाल में आठ साल का टूटा रिकार्ड
बात करें राजधानी भोपाल (Bhopal) की तो यहां दिन के तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। भोपाल में बुधवार को अधिकतम तापमान जहां 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वही गुरुवार को यह सीधे सात डिग्री गिरकर 16.7 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। इससे पहले दो जनवरी 2015 की शाम सबसे कम अधिकतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। यहां आठ साल में सबसे कम तापमान के साथ ही आठ मिमी का आंकड़ा पार कर चुकी वर्षा भी जनवरी के माह में पिछले पांच सालों का रिकार्ड तोड़ने की ओर बढ़ रही है।