New Year Saving Plan: जैसे जैसे सैलरी बढ़ती जा रही.. लोगों के खर्चे भी उसी तरह से बढ़ने लगे हैं। ऐसे में पैसे Save कर पाना काफी ज्यादा मुश्किल का काम हो गया है। वहीं, हम में से कुछ लोग तो ऐसे ही होते हैं जो इस इंतजार में रहते हैं कि कब सैलरी बढ़े और उनके पैसे सेव करें, लेकिन अंत में ऐसा कुछ हो नहीं पाता।
ऐसे में यकीन मानिए कि जो लोग ये कहते हैं कि सैलरी बढ़ने के बाद कुछ पैसे बचाएंगे, वो लोग कभी भी पैसे नहीं बचा पाते हैं। क्योंकि सेविंग के लिए सैलरी की बढ़ोतरी ( Salary Increase) का वेट आमतौर पर कभी भी खत्म नहीं होता है। अगर आप चाहें तो जितनी सैलरी है, उसी में से पैसे बचा सकते हैं।
इसके लिए केवल इच्छाशक्ति और एक बेहतर सा प्लान करने कि आवश्यकता होती है। आज हम आपको बताएंगे कि बचत कैसे और कितनी करनी है, ताकि आपका फ्यूचर सिक्योर हो सके।
यदि आप सैलरी केवल 20,000 रुपए महीना है तो भी पैसे आप बचा सकते हैं। फॉर्मूला ये है कि सबसे पहले सैलरी के आते ही Saving के लिए निर्धारित अमाउंट दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दें। यदि दूसरा अकाउंट नहीं भी है तो खुद से सोच लें कि कितने पैसे आपको सेव करने हैं। फिर उसे हाथ नहीं लगाना है। यदि ज्यादा सेविंग में विश्वास नहीं रखते हैं तो शुरू में केवल 2 हजार रुपए ही बचाएं, लेकिन ये पैसे आपको हर महीने बचाना है।
वहीं यदि आपकी सैलरी 50 हजार या इससे ज्यादा है, क्योंकि आज के समय सबका गोल यही होता है कि उनकी सैलरी 50 हजार के आसपास होनी ही चाहिए। तो जानिए कि आपको हर महीना कितने रूपये बचाने की जरूरत है। इन पैसों को निवेश कहां करें ताकि ये बड़ा फंड बन सके।
यदि आप शादी शुदा हैं और आपके दो बच्चे हैं , तो भी आप 50 हजार रुपए सैलरी से काफी हद तक बचत कर सकते हैं। मान लीजिए कि सामान्य तौर पर प्राइवेट नौकरी करने वाले लोगों को हर महीने अपनी सैलरी से करीब 30 फीसदी तक अमाउंट को बचाना चाहिए। नियम ये कहता है कि 15 हजार रुपए हर महीने सेव रहना चाहिए। यदि आपकी सैलरी 50 हजार रुपए महीने है और आप हर महीने 15 रुपए नहीं बचा रहे हैं तो निवेश करने के लक्ष्य तक कभी नहीं पहुंच जायेंगे। ऐसे में इस बारे में आपको काफी ज्यादा विचार करने कि जरूरत है।
शुरुआत में 10 फीसदी राशि बचाएं
अगर आप बचत की शुरुआत कर रहे हैं तो 10 फीसदी से शुरुआत करें, लेकिन हर 6 महीने में इसे बढ़ाते रहें, जब तक 30 फीसदी मंथली सेविंग तक न पहुंच जाए। वैसे तो शुरुआत आपको काफी सारी समस्याएं होंगी। लेकिन 6महीने तक आपको इसकी आदत पड़ जाएगी।
यह भी पढ़ें: New Year 2024: New Year में फैमिली के साथ मुफ्त में घूमें दिल्ली, नहीं लगेगा कोई किराया
सही जगह पर बचत अमाउंट को इन्वेस्टमेंट की जरूरत
बताते चलें कि इस फार्मूले से 50 हजार रूपये सैलरी वाले लोग सालाना 1.80 लाख रुपए बचा सकते हैं। हर महीने 15हजार रुपए बचा रहे हों तो 5हजार इमरजेंसी फंड के तौर पर रख सकते हैं। बाकी बचे पैसे इच्छानुसार गोल्ड बॉन्ड के तौर पर भी लगा सकते हैं। जैसे जैसे सैलरी बढ़ने लगे इन पैसों को बढ़ाते जाएं। यदि आप 10 वर्ष तक सेविंग और निवेश करते रहें तो फिर आपको आगे चलकर किसी तरह की आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। मुसीबत में ये फंड आपके बहुत काम आ सकता है।