New Year Gifts: New Year में भूलकर भी न गिफ्ट करें ये 5 चीजें, रिश्तों में आएगी खटास

Trending Vastu-homes
Spread the love

New Year Gifts: साल 2023 जाने वाला है और साल 2024 के आगमन में अब कुछ शेष दिन बचे हैं। लोगों ने आने वाले साल के स्वागत के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। New Year के शुभ अवसर में लोग अपने परिवार जनों और दोस्तों को तोहफा देना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में आप भी यदि उपहार देना पसंद करते हैं तो जानिए कि कौन कौन सी चीजों को तोहफे में देना चाहिए।

pic: social media

  • ज्योतिष के अनुसार, नए साल में गिफ्ट के तौर पर कोई भी नोकिली वस्तु को भेंट नहीं करना चाहिए क्योंकि ये चीजें रिश्ते में दरार पैदा कर सकती हैं। इस तरह की देने के लिए लेकर भी आएं हैं तो उन्हें अपने पास रखें।
  • नए साल में अपने प्रियजनों को घड़ी या तोहफे में रूमाल देने से अवॉइड करना चाहिए क्योंकि इससे नकारात्मकता बढ़ती है। वहीं, घड़ी देना शुभ नहीं होता है। मान्यता अनुसार उपहार में घड़ी देने से व्यक्ति का समय खराब होने लगता है।
  • नए साल के दिन किसी भी तरह का उपहार जैसे कि जूते चप्पल से जुड़ी चीजों को नहीं देना चाहिए। क्योंकि मान्यता अनुसार ये चीजें दरिद्रता का प्रतीक मानी जाती हैं। ऐसे में इन चीजों को उपहार के बतौर नहीं देना चाहिए।
  • नए साल में किसी को पर्स या बैग को उपहार के तौर पर नहीं देना चाहिए। क्योंकि मान्यता अनुसार इसमें पैसे रखें जाते हैं और इसका सीधा असर आपके उपर पड़ सकता है।

    यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में कबूतर का घोंसला किन बातों की ओर करता है इशारा जानिए
  • किसी को तोहफे में मनी प्लांट नहीं देना चाहिए और न ही उपहार के तौर पर लेना चाहिए। ऐसा करने से आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है। मान्यता है कि मनी प्लांट कहीं से लेकर के आकर लगाने से धन की वृद्धि होती है।