IND vs PAK मैच से ज्यादा पॉपुलर है इन दो देशों का मुकाबला, ICC ने जारी की रिपोर्ट

क्रिकेट WC खेल
Spread the love

ICC: भारत में हुए वनडे विश्वकप ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को हराकर 6वीं बार विश्वकप ट्रॉफी (World Cup Trophy) पर कब्जा जमाया लेकिन अब फाइनल के लगभग महीने भर बाद आईसीसी ( ICC) ने एक चौकाने वाला रिपोर्ट कार्ड जारी किया है जिसके अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले से ज्यादा ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुए फाइनल मैच को लोगों ने देखना पसंद किया है जो अपने आप में एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड है।
ये भी पढ़ेंः हार्दिक का दोस्त बना इंग्लैंड का कोच,T20 विश्वकप में खोलेगा रोहित का पोल

Pic Social Media

आईसीसी ने जो वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) की व्यूअरशिप को लेकर रिपोर्ट जारी की है उसमें पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं और भारत पाक मैच से कहीं ज्यादा लोगों ने भारत के बाकी मैचों को देखना पसंद किया है।

आईसीसी ने वनडे वर्ल्ड कप की रिपोर्ट जारी की है, जिसके मुताबिक इस बार एक ट्रिलियन लाइव व्यू रिकॉर्ड किए गए हैं। उसके मुताबिक 1 ट्रिलियन मिनट का रिकॉर्ड साल 2011 के वनडे वर्ल्ड कप से 54 फीसदी ज्यादा है। इसके अलावा इस बार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कुल 16.9 बिलियन व्यूज़ आए हैं, जो किसी भी आईसीसी इवेंट का रिकॉर्ड है।

किसी एक वक्त पर किसी मैच पर सबसे ज्यादा व्यू भारत-ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में रिकॉर्ड किए गए हैं। फाइनल में एक बार के कॉन्कुरैंट व्यूअरशिप 59 मिलियन तक गई है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत-न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल रहा है, जिसमें 53 मिलियन व्यू आए हैं। तो वहीं इंडिया साउथ अफ्रीका के ग्रुप मैच का 44 मिलियन और इंडिया न्यूजीलैंड के ग्रुप मैच का 43 मिलियन व्यू आये है। लेकिन भारत और पाकिस्तान का मैच का व्यू सिर्फ 35 मिलियन ही आ पाए है।

गौरतलब है कि 5 अक्टूबर से 19 नवबंर तक हुए वनडे विश्वकप में भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में बेहतरीन खेल दिखाया और सेमीफाइनल तक लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाया था लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराकर विश्वकप पर कब्जा जमाया।