Delhi News: राजधानी दिल्ली से लेकर आस पास के कई इलाकों में पिछले कुछ दिन से भयंकर कोहरा देखने को मिल रहा है। कोहरे से न सिर्फ आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बल्कि कोहरे के कारण फ्लाइट (Flight) और ट्रेनें भी रद्द हो रही है। कोहरा (Fog) इतना जोरदार पड़ रहा है कि हालत यह हो गई है कि कोहरे की वजह से सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा है। जिन सड़कों पर गाड़ियां रफ्तार के साथ दौड़ती थी अब उनकी रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है जिसके कारण सड़कों पर वाहन रेंग रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida-दिल्ली से फरीदाबाद जाने वाले ये ख़बर ज़रूर पढ़ लें
घने कोहरे के कारण ट्रेन के साथ उड़ानों भी असर पड़ा है। दिल्ली एयरपोर्ट पर आने और जाने वाली लगभग 110 उड़ानें प्रभावित हुई हैं। वहीं दिल्ली आने वाली 25 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
आज इस सीजन में पहली बार कई इलाकों में जीरो विजिबिलिटी देखने को मिली है। कई विमानों का रूट डायवर्ट किया गया है। ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बुधवार को घने कोहरे की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही कर दी थी। कोहरे की वजह से पूरी दिल्ली कोहरे की सफेद चादर में ढक गई।
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रात से ही घना कोहरा छाने लगा। आज सुबह कोहरे की वजह से दूर-दूर तक कुछ दिख ही नहीं रहा है। एयरपोर्ट के हैंगर पर विमान खड़े हुए हैं। मंगलवार को भी ऐसा ही नजारा था। जहां सुबह 6 बजे से दोपहर तक करीब 50 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई, वहीं इस दौरान 12 विमानों का रूट डायवर्ट किया गया। प्राप्त सूचना के अनुसार 11 उड़ानों को जयपुर और एक को लखनऊ डायवर्ट किया गया।
देरी से चल रही ट्रेनें
उत्तर रेलवे के मुताबिक बदलते मौसम की वजह से दर्ज़नों ट्रेनें देरी से चली रही हैं। कोहरे की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशनों और एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा है। कड़कड़ाती ठंड में लोग कई घंटों से स्टेशनों पर गाड़ियों का इंतजार कर रहे हैं।