New Year 2024: आमतौर में हर व्यक्ति की यही कोशिश रहती है कि आने वाला साल उसके और उसके फैमिली के लिए बेहतरीन साबित हो। ऐसे में वास्तु शास्त्र के मुताबिक आज कुछ ऐसी चीजें बताएंगे जिससे व्यक्ति को खास तरह का लाभ मिलता है। जानिए कि कौन कौन सी वो चीजें, जिन्हें नए साल से पहले घर लाकर व्यक्ति देवी लक्ष्मी की कृपा को प्राप्त कर सकता है।
सदैव बनी रहेगी मां लक्ष्मी जी की कृपा
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को एक विशेष तरह का महत्व दिया गया है। न केवल इससे घर शुद्ध होता है बल्कि ये कई तरह की बीमारियों को जड़ से खत्म करने में भी सहायक होता है जैसे कि सर्दी, जुखाम, बुखार आदि। ऐसे में नए साल ( New Year) में आप तुलसी जी के पौधे को लाकर जरूर लगाएं। इससे देवी लक्ष्मी जी की कृपा आपके ऊपर जरूर बनी रहेगी।
लक्ष्मी जी की प्रिय है ये चीजें
दरअसल, दक्षिणावर्ती शंख मां लक्ष्मी जी का बहुत ही ज्यादा प्रिय माना गया है। इसी के साथ ये भी माना जाता है कि मां लक्ष्मी का इसमें वास होता है। ऐसे में यदि अपने घर में नए साल की शुरुआत से पहले दक्षिणावर्ती शंख को जरूर लेकर आएं और इसे अपने घर के सबसे पवित्र जगह यानी कि मंदिर में जरूर
स्थापित करें।
होगी सौभाग्य में बढ़ोतरी
Vastu Shastra में कछुए को शुभता का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में आप नए साल की शुरुआत से पहले ही किसी भी धातु के कछुए को खरीदकर अपने घर आप लेकर के आ सकते हैं। इससे व्यक्ति के सौभाग्य में तेजी से बढ़ोतरी होती है। इसे अपने ऑफिस डेस्क के रखने पर बढ़ोतरी होती है। साथ ही धन का विशेष लाभ मिलता है।
यह भी पढ़ें: Vastu Tips For Negative Energy: बिना पैसे खर्च किए ऐसे करें नेगेटिव एनर्जी को दूर
कभी नहीं आएगी धन की समस्या
पूजा पाठ में खास रूप से इस्तेमाल होने वाला नारियल भी बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। ऐसे में साल 2024 से पहले आप एक लघु नारियल को घर लेकर के जरूर आएं। इसकी आप विविध तरह से पूजा करें फिर धन के स्थान पर इसे अपनी तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से आने वाले साल में धन की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
नए साल में पहले घर में लेकर आएं ये चीजें
यदि आप नए साल को बहुत बेहतरीन बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को अपने घर में 11 गोमती चक्र को लेकर के आएं। इसके बाद पीले या लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी के भीतर रख दें। ऐसा करने से आपके घर परिवार में लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है।