Delhi Mumbai Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की लिंक रोड का काम जोरों से चल रहा है। इस एक्सप्रेसवे की लिंक रोड बनने से दिल्ली में सराय काले खां, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) पहुंचना बेहद ही आसान हो जाएगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की लिंक रोड का काम इससमय फरीदाबाद में तेजी से चल रहा है। ये डीएनडी फ्लाईओवर को कनेक्ट करेगा, जिसके बाद कई नए रास्तों पर जाना आसान हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: गाड़ी उठाने आए क्रेन ने ही बीटेक छात्रा को कुचला
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) को दिल्ली (Delhi) में डीएनडी (DND) के पास से ही जोड़ा जाना है। इसके लिए नई लिंक रोड (Link Road) बनाई जा रही है। दिल्ली और फरीदाबाद में इस रोड़ का तेजी से काम चल रहा है। अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग कंपनियां निर्माण कार्य करा रही हैं। फरीदाबाद में काफी ज्यादा काम हो चुका है। इस पूरी परियोजना को अगले साल के अंत तक पूरा करने का टारगेट है।
फरीदाबाद में है 25 किलोमीटर हिस्सा
लिंक रोड का 25 किलोमीटर का हिस्सा फरीदाबाद में है। फरीदाबाद सेक्टर-65 से पलवल के मंडकौला तक एक्सप्रेसवे का काम पूरा हो चुका है। इस पर वाहन चलने भी लगे हैं। ये मंडकौला के निकट दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और केएमपी से कनेक्ट किया गया है। सेक्टर-65 से सेक्टर-37 तक काम जोरों पर जारी है। कई जगह यह काम बस पूरे ही होने वाले हैं। दिल्ली एरिया में आगरा नहर पर पिलर बन चुके हैं। यहां ये एलिवेटिड बनना है। अगले महीने से इन पर गर्डर रखने का काम शुरू हो सकता है। वहीं कालिंदी कुंज के निकट भी काम चल रहा है। ये डीएनडी को यहां से कनेक्ट करेगा।
हरिद्वार-देहरादून जाने वालों को भी फायदा
डीएनडी से कनेक्ट होने के बाद एक तरफ जहां नोएडा पहुंचना आसान हो सकेगा तो वहीं आगे ये सराय काले खां को भी कनेक्ट करेगा। यहां से बस और रेल की सुविधा लोगों को भी आसानी से मिल जाएगी। पास में ही निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन है। मेट्रो स्टेशन भी पास में है। इसी प्रकार हरिद्वार-देहरादून जाने वालों के लिए इसी जगह पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे मिल जाएगा। इस एक्सप्रेसवे से होकर आगे का सफर भी शानदार हो जाएगा। इस कारण फरीदाबाद के लोग बिना जाम में फंसे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पहुंच सकेंगे। इसके अलावा बारापूला फ्लाईओवर भी इस रूट से जुड़ जाएगा। ऐसे में लोगों को नॉन स्टॉप सफर मिलेगा।