Noida:सरकारी बैंक में ग़ोलमाल..कौन ले उड़ा 28 करोड़ का माल?

TOP स्टोरी Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida: हैरान कर देने वाली ये खबर है Noida से जहां एक नामी बैंक के साथ धोखाधड़ी का मामला का सामना आया है। बैंक में काम करने वाले मैनेजर ने बैंक के 28 करोड़ रूपये अपने परिजनों के अकाउंट में ट्रांसफर किए और फिर फरार हो गया। वहीं, बैंक प्रबंधक ने Noida Police को इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच भी अब शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार Noida के पुलिस स्टेशन सेक्टर 24 में मौजूद साउथ इंडियन बैंक में राहुल शर्मा सहायक बैंक प्रबंधक पद पर तैनात थे, वहीं कुछ दिन पहले राहुल ने तकरीबन बैंक से 27 करोड़ रुपए लगभग अपनी पत्नी भूमिका शर्मा के अकाउंट में ट्रांसफर किए थे, मां सीमा समेत कई अन्य अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद परिवार सहित ग़ायब हो गए। बैंक प्रबंधक ने जब 28.7 करोड़ रुपए के बारे में जांच की तो इस दौरान पता चला कि बैंक के रुपए कुछ लोगों के साथ कई प्राइवेट संस्थानों में ट्रांसफर किया गया है।

Bank Manager ने 28 करोड़ रूपए का किया गबन

बैंक के द्वारा जब इसकी जांच की गई तो जांच में निकलकर सामने आया कि बैंक के सहायक प्रबंधक राहुल शर्मा ने रुपए अपनी मां, पत्नी के अलावा भी कई लोगों के अकाउंट में ट्रांसफर किए। इस घटना को अंजाम देने के बाद राहुल पूरे परिवार सहित वहां से गायब हो गया। इस धोखाधड़ी की शिकायत साउथ इंडियन बैंक के प्रबंधक रेनीजीत और नायक ने थाना सेक्टर 24 को लिखित में दी। वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: मंगाया I-Phone और डिब्बे के अंदर से निकला पियर्स साबुन, जानिए पूरा मामला

मां सहित पत्नी के अकाउंट में डाले करोड़ों रुपए

वहीं, इस मामले पर डीसीपी हरिश्चंद ने जानकारी देते हुए कहा कि साउथ इंडियन बैंक के अधिकारी द्वारा शिकायत दर्ज करवाई है। उनके बैंक के एक कर्मचारी ने अपनी पत्नी, मां के साथ दूसरे अकाउंट में बैंक में अकाउंट ट्रासफर किए। जिसकी अब गहनता से जांच चल रही है।