DU के इस कॉलेज में क्यों मचा हड़कंप..जानिए क्या है मामला?

Trending एजुकेशन
Spread the love

दिल्ली यूनिवर्सिटी के शहीद भगत सिंह कॉलेज में जिन स्टूडेंट्स की अटेंडेंस 40 प्रतिशत से कम है, उन्हें अब एग्जाम देने के लिए Admit card नहीं दिए जाएंगे। दरअसल सोमवार को जारी किए गए आदेश में ये जानकारी दी गई थी। ये एक महीने में दूसरी बार है जब कम अटेंडेंस के चक्कर में स्टूडेंट्स को एग्जाम देने से रोका गया है।

नोटिस के अनुसार B.Com और BA कोर्स के किसी भी सेमेस्टर में जिन स्टूडेंट्स की अटेंडेंस 40 प्रतिशत से कम है, उन्हें प्रवेश पत्र नहीं मिलेंगे। शहीद भगत सिंह कॉलेज के प्रिंसिपल अरुण कुमार अत्री ने पीटीआई को बताया कि वो स्टूडेंट्स जो शाम के बैच में पढ़ते हैं और जिनकी अटेंडेंस कम है उनके लिए अब कॉलेज दूसरे नोटिफिकेशन को जारी करेगा। ये नोटिफिकेशन Delhi University के मानदंडों के आधार पर जारी किया गया है, जिसके मुताबिक एग्जाम में बैठने के लिए मिनिमम अटेंडेंस होना बहुत जरूरी है।

प्रिंसिपल का ये कहना है कि कुछ स्टूडेंट्स क्लास अटेंड करने के मामले में बहुत ही ज्यादा लापरवाह हैं। इनमें से कई स्टूडेंट्स कॉलेज में एडमिशन तो ले लेते हैं, लेकिन साथ में अन्य परीक्षाओं की तैयारी भी करते हैं या तो कोई दूसरा कोर्स करते हैं। इसी कारण से स्टूडेंट्स रेगुलर क्लास में नहीं आते। हम यूनिवर्सिटी के मानदंडों के मुताबिक खेल या सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल उन छात्रों के मामलों में विचार करेंगे।

यह भी पढ़ें: NHAI में बिना Exam नौकरी का मौका..1.25 लाख तक सैलरी

डिपोजिट करना होगा शपथ पत्र

8 दिसंबर को कॉलेज ने ऑनर्स प्रोग्राम के 1,397 छात्रों को एग्जाम देने से सीधे रोक दिया गया क्योंकि उनकी उपस्थिति निर्धारित सीमा से कम थी। 40 प्रतिसत से 66.66 प्रतिशत के बीच उपस्थिति वाले स्टूडेंट्स को नेक्स्ट सेमेस्टर में कम अटेंडेंस को कवर करने के लिए 12 दिसंबर तक एक शपथ पत्र जमा करना होगा।

नोटिस के अनुसार अगर स्टूडेंट्स निर्धारित समय सीमा के अंदर शपथ पत्र जमा नहीं करेंगे तो उन्हें प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा। इसमें साफ साफ ये कहा गया है की जो छात्र किसी भी कारण से मिनिमम अटेंडेंस मापदंड को पूरा नहीं कर पाए हैं , वो 12 दिसंबर शाम 5 बजे तक प्रशासन को एक सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट या जानकारी को जमा कर सकते हैं।

READ: khabrimedia,Delhi University, DU Exam