Civil Judge Recruitment: बात करें Civil Judge जॉब की तो इसे बेहतरीन सरकारी नौकरी में से सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। इसमें कैंडिडेट नौकरी में प्रसिद्धि के साथ ही अच्छी खासी इनकम भी प्राप्त करता है। हर राज्य में सिविल जज ( Junior Devision) के पदों पर समय समय पर भर्तियां निकलती रहती है।
ऐसे में यदि आप भी इस पद पर सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं और इसके बारे में और भी ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो इस खबर को अंत तक जरूर पढ़ें। आप यहां से इस पद के लिए पात्रता, उम्र, से लेकर चयन प्रक्रिया तक की सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।
जानिए कि सिविल जज ( जूनियर पद) के लिए क्या है योग्यता
इस पद पर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो कैंडिडेट को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से लॉ में स्नातक में पास होना बहुत जरूरी है। वहीं न्यूनतम आयु 18 साल से कम और 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। जो कैंडिडेट आरक्षित श्रेणी से आना चाहते हैं उनको ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: UPPSC Job: हेल्थ विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 1.42 लाख मिलेगी सैलरी
कैसे किया जाएगा चयन
भर्ती में भाग लेने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट को भर्ती निकलने पर आवेदन करना होगा। आवेदन करने वाले कैंडिडेट को पहले प्रीलिम एग्जाम/ स्क्रीनिंग टेस्ट में पार्टिसिपेट करना होगा। इस परीक्षा में निर्धारित कट ऑफ अंक पाने वाले कैंडिडेट मेन एग्जाम के लिए क्वालिफाई हो जाएंगे। इसके बाद मेन एग्जाम में सफल कैंडिडेट को ओरल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
जो कैंडिडेट सभी चरण में सफल हो जाएंगे उन उम्मीदवारों को अंत में मेडिकल टेस्ट में शामिल होना होगा। मेडिकली रूप से फिट उम्मीदवारों को अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह प्रदान की जाएगी। इस पद पर चयनित होने वाले कैंडिडेट को राज्यों के अनुसार निर्धारित पे लेखक के अनुसार अलग अलग वेतन प्रदान किया जाएगा।
READ: ,UPPSC Job,Health Department Jobs, UPPSC ,khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi