Aditya L-1 ने खींची सूर्य की शानदार तस्वीरें..आप भी देखिए

TOP स्टोरी Trending इंटरनेशनल
Spread the love

Aditya-L1 Mission: सूर्य मिशन आदित्य एल1 की यात्रा में एक और सफलता मिली है। मिशन में लगे पेलोड सूट (Payload Suit) ने सूर्य के फोटोस्फीयर और क्रोमोस्फीयर का जटिल विवरण प्रदान करने वाली तस्वीरें (Photos) कैद की हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः फोन में दिखे ये संकेत तो समझ लीजिए कि छुपा बैठा है वायरस, Google ने बताया सेफ रहने के तरीके

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Income Tax विभाग ऐसे रखता है आपकी कमाई का हिसाब..ऐसे पड़ती है रेड
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के आदित्य-एल 1 अंतरिक्ष यान पर लगे सौर पराबैंगनी इमेजिंग टेलीस्कोप (SUIT) ने पराबैंगनी तरंग दैर्ध्य के निकट सूर्य की पहली पूर्ण-डिस्क तस्वीरों को कैप्चर किया है। बीते शुक्रवार को घोषित यह उल्लेखनीय उपलब्धि सौर अवलोकन और अनुसंधान में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

ये तस्वीरें जो 200 से 400 नैनोमीटर तक की तरंग दैर्ध्य रेंज को कवर करती है। सूर्य के फोटोस्फेयर (Photosphere) और क्रोमोस्फेयर के बारे में अभूतपूर्व जानकारी प्रदान करती हैं। सूर्य की दृश्यमान सतह फोटोस्फेयर कहलाती है। जबकि और इसके ठीक ऊपर की पारदर्शी परत को क्रोमोस्फेयर कहा जाता है।

Pic Social Media

सूरज की यह परतें विभिन्न सौर घटनाओं को समझने के लिए महत्वपूर्ण हैं। जिनमें सनस्पॉट और फ्लेयर्स शामिल है। जो अंतरिक्ष के मौसम और पृथ्वी की जलवायु पर गहरा प्रभाव डाल सकती हैं। आदित्य-एल1 को 2 सितंबर को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से भारतीय रॉकेट, ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान-एक्सएल (PSLV-XL) के जरिए निम्न पृथ्वी कक्षा (LEO) में स्थापित किया गया था।

Pic Social Media

लॉन्च से एल1 तक की कुल यात्रा में आदित्य-एल1 को करीब 4 महीने लगेंगे और पृथ्वी से दूरी लगभग 1.5 मिलियन किमी होगी। इसरो के मुताबिक आदित्य-एल1 सूर्य का अध्ययन करने वाली पहली अंतरिक्ष-आधारित वेधशाला है। यह पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर स्थित लैग्रेंजियन बिंदु एल1 के आसपास एक प्रभामंडल से सूर्य का अध्ययन कर रही है।

इसरो ने एक बयान में बताया है कि आदित्य सोलर विंड पार्टिकल एक्सपेरिमेंट (ASPEX) में 2 अत्याधुनिक उपकरण सोलर विंड आयन स्पेक्ट्रोमीटर (SWIS) और सुप्राथर्मल एंड एनर्जेटिक पार्टिकल स्पेक्ट्रोमीटर (STEPS) शामिल हैं। एसटीईपीएस उपकरण 10 सितंबर, 2023 को शुरू किया गया।

Pic Social Media

एसडब्ल्यूआईएस उपकरण 2 नवंबर 2023 को सक्रिय हुआ था। और इसने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसरो के अनुसार उपकरण ने सौर पवन आयन, मुख्य रूप से प्रोटॉन और अल्फा कणों को सफलतापूर्वक मापा है।

Read: Aditya L1 Mission, ISRO Update, Aditya L1 Mission Update, Aditya L1 Mission News, Aditya L1 Mission Images, Sun Image, ISRO Aditya L1 News, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi