Noida के 32 कोचिंग सेंटर्स पर ताला..लिस्ट भी देख लीजिए

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Nodia News: बड़ी खबर नोएडा से आ रही है जहां शिक्षा विभाग ने शहर में चल रहे बिना रजिस्ट्रेशन के कोचिंग सेंटरों (Coaching Centers) पर बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में 32 कोचिंग सेंटरों को बंद कराया गया है। चेकिंग के दौरान यह कोचिंग सेंटर विभाग को पंजीकरण संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा सके। जिल में गैर मान्यता प्राप्त गली-मोहल्ले में सैकड़ों कोचिंग सेंटर चल रहे हैं। लेकिन पंजीकृत कोचिंग सेंटर (Registered Coaching Center) सिर्फ 35 हैं। अब गैर पंजीकृत कोचिंग सेंटरों पर विभाग की ओर से कार्रवाई शुरू हो गई है।
ये भी पढ़ेंः Delhi Court: बुलडॉग-पिटबुल जैसी खतरनाक नस्ल के कुत्तों पर लगेगा बैन!

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः 536 फ्लैट की जगह बिल्डर ने बनाए 670 फ्लैट..जानिए अब क्या होगा?
जिला विद्यालय निरीक्षक (District School Inspector) डॉ. धर्मवीर सिंह ने जानकारी दी कि गैर पंजीकृत कोचिंग सेंटरों के निरीक्षण के लिए 12 टीम गठित की गई है। टीमों ने जिले भर में अभियान चलाकर 32 कोचिंग सेंटर चिह्नित किए हैं। वहां रजिस्ट्रेशन संबंधी कागज मुहैया कराने को कहा गया, लेकिन किसी के पास दस्तावेज नहीं मिले। इसलिए तत्काल प्रभाव से ऐसे कोचिंग सेंटरों को बंद करा दिया गया है। अगर ये कोचिंग सेंटर अब कक्षा संचालित करते हुए मिले तो संचालकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि जिन कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई हुई है उनमें प्रमुख रूप से ज्ञान एकेडमी, मास्टर क्लासेज, केशव फिजिकल डिफेंस एकेडमी, लाल बहादुर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, एपेक्स लाइब्रेरी एवं कोचिंग सेंटर, सत्यम कोचिंग सेंटर, रोजगार विद अत्री, परिवर्तन धींगल कोचिंग सेंटर, परिवर्तन एकेडमी, आरके एकेडमी, एंट्रोफी क्लासेज, जेमब्री कोचिंग सेंटर, एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ कांपिटीशन, विद्या मंदिर क्लासेज, यूथ कोचिंग सेंटर, सरस्वती कोचिंग सेंटर, एक्सीलेंट एजुकेशन हब, राजेश स्टडी प्वाइंट, जय बालाजी कोचिंग सेंटर, सुमिता क्लासेज, मार्गदर्शन क्लासेज, प्राइम एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड, टेक्सास रिव्यू कोचिंग सेंटर, मेंटर दा लेंग्वेज इंस्टीट्यूट, एचडी क्लासेज भंगेल, वेक्टर क्लासेज, एमएस कोचिंग क्लासेज, प्रयास कोचिंग सेंटर, मैथ एकेडमी, एपेक्स कंपटीशन, नक्श कोचिंग, संचित इंस्टीट्यूट शामिल है।

READ: khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi