Earthquake Philippines: फिलीपींस में तीव्र भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर इस भूकंप की तीव्रता 7.5 बताई जा रहा है। इस भूकंप से जल्द ही फिलीपींस और जापान (Philippines and Japan) में सुनामी आने की आशंका जताई जा रही है। पढ़िए पूरी खबर…
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः अमेरिका में काम कर रहे भारतीयों के लिए अच्छी ख़बर आ गई
ये भी पढ़ेः PM मोदी का दुबई दौरा..जानिए भारत को कितना होगा फ़ायदा?
आपको बता दें कि फिलीपींस में शनिवार को मिंडानाओ में तीव्र भूकंप (Violent Earthquake) के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.5 बताई जा रहा है। इस भूकंप केंद्र 63 किमी की गहराई में बताया जा रहा है।
जापान में सुनामी आने की आशंका
यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (EMSC) बताया है कि इस भूकंप से जल्द ही फिलीपींस और जापान में सुनामी आने की आशंका है। फिलीपींस (Philippines) भूकंप विज्ञान एजेंसी ने कहा कि सुनामी लहरें फिलीपींस में स्थानीय समयानुसार आधी रात तक पहुंच सकती हैं। और घंटों तक जारी रह सकती हैं।
जापानी मीडिया के मुताबिक एक मीटर ऊंची सुनामी लहरें जापान (Japan) के पश्चिमी तट पर थोड़ी देर बाद यानी वहां के समय मुताबिक रविवार की रात्रि 1:30 बजे तक पहुंचने की उम्मीद थी। अमेरिकी भौगोलिक सर्वेक्षण के मुताबिक यह भूकंप फिलीपींस के समयानुसार रात करीब 10:37 बजे आया था।
ऊपरी इलाकों में जाने की सलाह
भूकंप की तीव्रता को देखते हुए दक्षिणी फिलीपींस और इंडोनेशिया (Indonesia), पलाऊ और मलेशिया के कुछ हिस्सों में सुनामी आने की आशंका है। फिलीपींस की एक सरकारी एजेंसी ने मिंडानाओ के पूर्वी तट पर सुरिगाओ डेल सुर और दावों ओरिएंटल प्रांतों के लोगों को तुरंत ऊपरी इलाकों में जाने की सलाह दी है।
पिछले महीने भी आया था भूकंप
बता दें कि पिछले महीने भी फिलीपींस में तेज भूकंप (Strong Earthquake) आया था। इस भूकंप की तीव्रता 6.7 मापी गई थी। यह भूकंप फिलीपींस के दक्षिणी सिरे पर बुरियास से 26 किलोमीटर दूरी पर आया। भूकंप का केंद्र 78 किलोमीटर गहराई में था।
फिलीपींस में अक्सर आते हैं भूकंप
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रशांत रिंग ऑफ फायर (Ring Of Fire) पर स्थित होने के कारण फिलीपींस में अक्सर भूकंप आते है। और ज्वालामुखी विस्फोट होता है। रिंग ऑफ फायर धनुष के आकार की वह रेखा है जो प्रशांत महासागर के उस हिस्से में हैं। जहां सबसे ज्यादा सक्रिय ज्वालामुखी हैं।