46 लाख का फ्लैट 32 लाख में..जानिए कहां मिल रहे हैं सस्ते फ्लैट

उत्तरप्रदेश
Spread the love

UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में फ्लैट खरीदने वालों के लिए खुश कर देनी वाली ख़बर है। आवास एवं विकास परिषद (Housing and Development Council) ने जागृति विहार एक्सटेंशन (Jagriti Vihar Extension) में खाली पड़े 1524 फ्लैट की कीमतें 30 फीसदी तक कम कर दिए हैं। ऐसे में 127 वर्ग मीटर का फ्लैट जिसकी कीमत 46 लाख 4 हजार है, वह महज 32 लाख रुपये में मिल जाएगा।
ये भी पढ़ेंः NCR के इस इलाके में 200% बढ़ेंगे प्रॉपर्टी के रेट..अभी खरीदना बेहतर

Pic Social media

ये भी पढ़ेंः Noida से दिल्ली जाना और भी आसान..बन रहे हैं 8 नए मेट्रो स्टेशन
सभी फ्लैट के लिए 25 फीसदी तो छूट दे दी गई है, इसके साथ ही दो महीने में एकमुश्त भुगतान पर पांच फीसदी अतिरिक्त छूट मिलेगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) के साथ दो पंजीकरण भी हो गए हैं, वहीं गाजियाबाद की मंडोला योजना में चार पंजीकरण हुए हैं। शासन के निर्देश के बाद अब जागृति विहार एक्सटेंशन में बिल्डरों व ग्रुप हाउसिंग के जरिए भी विकास की तैयारी है। योजना में 32 वर्ग मीटर, 57 वर्ग मीटर, 64 वर्ग मीटर, 100 वर्ग मीटर तथा 127 वर्ग मीटर के प्लॉट हैं।
इन सभी की कीमतों में कटौती की गई है। ग्रुप हाउसिंग के लिए पांच फीसदी की अतिरिक्त छूट भी दी गई है। लोग बैंक से लोन लेकर भी एक साथ धनराशि चुका सकते हैं। ऐसे में 32 वर्ग मीटर का 12 लाख 60 हजार रुपये का फ्लैट 8.82 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।

एक नजर में उपलब्ध फ्लैट की स्थिति

क्षेत्रफल खाली-फ्लैट-कीमत-30% कटौती के बाद कीमत
32 वर्ग मी.-436-1260000-8.82000
57 वर्ग मी.-87-2430000-17,1000
64 वर्ग मी.-236-2950000-20,65000
100 वर्ग मी.-10-4020000-28,14000
127 वर्ग मी.-11-4640000-32,48000

किसानों का गतिरोध दूर होने से बढ़ी हलचल

राजीव कुमार अधीक्षण अभियंता (Superintendent Engineer) ने कहा कि आवंटियों को लगातार कब्जा देने के साथ ही योजना में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसी के साथ अब साढ़े नौ करोड़ से विकास कार्य का टेंडर भी जारी किया गया है। किसानों का गतिरोध दूर होने के बाद अब लोगों का रुझान फिर से योजना में दिख रहा है। मेरठ में दो और गाजियाबाद में 4 पंजीकरण हो गए हैं।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi