Vande Bharat Express: उत्तर प्रदेश और बिहार (Bihar) के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। देश की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेनों में शुमार वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) अब तक लगभग सभी राज्यों का चक्कर लगाने लगी है। इसी बीच यूपी को एक और वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है, जोकि लाखों यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। यह वंदे भारत ट्रेन यूपी और बिहार के फेरे लगाएगी। यानी कि दो राज्यों को इस एक ट्रेन से फायदा मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः UP के बिजली उपभोक्ताओं की बिल जमा करने की टेंशन ख़त्म..जानें कैसे?
ये भी पढ़ेंः UP में महिलाओं को CM का बड़ा तोहफ़ा..इस काम में 100% मिलेगी छूट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लखनऊ (Lucknow) से बिहार की राजधानी पटना के बीच यह वंदे भारत चलेगी। यह ट्रेन लखनऊ से सुल्तानपुर और वाराणसी होते हुए पटना जाएगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने इस सेवा के लिए रूट सर्वेक्षण का काम पूरा कर लिया है। उत्तर रेलवे के लखनऊ और मुरादाबाद मंडल (Moradabad Division) की ओर से लगभग एक माह पहले सर्वे पूरा कर लिया गया था। हालांकि, लखनऊ से पटना के बीच चलने वाली यह वंदे भारत ट्रेन कब चलेगी,अभी इसकी सही जानकारी सामने नहीं आई है। रेलवे बोर्ड द्वारा लखनऊ-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए रेक निर्माण का काम रेल कोच फैक्ट्री को आवंटित किया गया है। इसको लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन भी सामने आ सकता है।
आपको बता दें कि नई दिल्ली से वाराणसी के बीच पहली वंदे भारत ट्रेन चलाई गई थी, जोकि खूब सफल हुई। यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह छह बजे चलती है और फिर कानपुर, प्रयागराज होते हुए वाराणसी जंक्शन दोपहर दो बजे पहुंचती है। वहीं, दोपहर तीन बजे वापस वाराणसी से दिल्ली के लिए रवाना होती है और रात में 11 बजे यह ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन पहुंचती है। लखनऊ से गोरखपुर के बीच भी वंदे भारत ट्रेन चल रही है। यह ट्रेन लखनऊ से शाम सवा सात बजे चलती है और फिर अयोध्या रात 9.15 पर पहुंचती है। इसके बाद बस्ती और फिर रात 11.25 पर गोरखपुर पहुंचती है। इसके अलावा, गोरखपुर से वंदे भारत ट्रेन सुबह 6 बजकर पांच मिनट पर चलती है और फिर 10.20 बजे लखनऊ पहुंच जाती है।