सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
PCB To ICC: भारत पाकिस्तान के क्रिकेट को लेकर कई सारी बड़ी बात सामने आ रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से कहा है कि अगर भारत (India) की मेजबानी में 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में आने से इनकार करता है। तो पीसीबी को इसकी भरपाई की जानी चाहिए।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः ICC ने चुनी WC 2023 की बेस्ट प्लेयिंग-11, इस टीम का रहा दबदबा
ये भी पढ़ेः भारतीय क्रिकेट प्रेमियों ने बना दिया विश्व कप में नया रिकॉर्ड, ICC हुई गदगद
भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के मेजबानी अधिकार के करार पर उसके साथ हस्ताक्षर (Signature) करने का आग्रह किया है। इतना ही नहीं साथ ही जोर दिया कि अगर भारत राजनीतिक और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उनके देश की यात्रा करने से इनकार करता है तो पीसीबी को इसकी भरपाई की जानी चाहिए।
भारत सरकार करेगी फैसला
पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ (Zaka Ashraf) और मुख्य परिचालन अधिकारी सलमान नसीर (Salman Naseer) ने 2025 में फरवरी-मार्च में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर चर्चा करने के लिए अहमदाबाद में आईसीसी कार्यकारी बोर्ड से मुलाकात की थी। पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के फिर से अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने की संभावना पर चर्चा की और स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में आईसीसी को टूर्नामेंट पर एकतरफा फैसला नहीं लेना चाहिए।
आईसीसी नियुक्त करे सुरक्षा एजेंसी
पीसीबी (PCB Officials) अधिकारियों ने आईसीसी से कहा था कि अगर भारत सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से इनकार करता है तो वैश्विक संस्था को एक स्वतंत्र सुरक्षा एजेंसी नियुक्त करनी चाहिए। यह एजेंसी (Agency) भारत के अलावा भाग लेने वाली अन्य टीमों की सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के लिए पाकिस्तान सरकार और सुरक्षा अधिकारियों के साथ संपर्क कर सकती है।
पीसीबी ने की मुआवजे की मांग
पीसीबी अधिकारियों ने कहा कि पिछले 2 साल में कई शीर्ष टीमों ने बिना किसी सुरक्षा चिंता (Security Concern) के पाकिस्तान का दौरा किया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि अगर भारत टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम नहीं भेजता है और उसके मैच दूसरे देश में कराये जाते हैं तो आईसीसी को इसके लिए पाकिस्तान को मुआवजा देना होगा।
संभावना है कि भारत इनकार कर दे
पीसीबी अधिकारी स्पष्ट थे कि पाकिस्तान और भारत (Pakistan and India) की सरकारों के बीच रिश्तों को देखते हुए इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि भारत फिर से सुरक्षा और राजनीतिक कारण से उनके देश में खेलने से पीछे हट जायेगा। भारत ने इस साल अगस्त-सितंबर में संयुक्त मेजबानी में हुए एशिया कप में पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था। भारतीय टीम ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे जिसमें फाइनल मैच भी शामिल था।