Greater Noida West Metro का इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए बैड न्यूज़

TOP स्टोरी Trending गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Jyoti Shinde,Editor

ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) के लोगों को आज बड़ा झटका लगा है। केंद्रीय मंत्रालय ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट की तरफ आने की तरफ एक्वा लाइन(Aqua Line) मेट्रो के विस्तार को फिलहाल मंजूरी देने से साफ इंकार कर दिया है। साथ ही अब नए रूट के विकल्प पर काम करने को कहा गया है। मतलब पूरे रूट पर नया डीपीआर बनाने की बात कही गई है।

दिल्ली मेट्रो ने सेक्टर-61 मेट्रो स्टेशन को इंटरचेंज स्टेशन बनाने का दिया था सुझाव
दूसरी ओर दिल्ली मेट्रो ने सेक्टर-61 मेट्रो स्टेशन को इंटरचेंज स्टेशन बनाते हुए और कॉमन प्लेटफॉर्म के जरिये एक्वा लाइन को जोड़ते हुए ग्रेनो वेस्ट मेट्रो का कॉरिडोर तैयार करने का विकल्प केंद्रीय मंत्रालय को सुझाया था। केंद्रीय मंत्रालय ने सभी विकल्पों को सुनने के बाद सेक्टर-61 मेट्रो स्टेशन का उपयोग कॉमन प्लेटफॉर्म के तौर पर तैयार करते हुए एक्वा लाइन के विस्तार पर काम करने के निर्देश दिए।

नए डीपीआर के लिए यूपी सरकार की मंजूरी ज़रूरी
एनएमआरसी के एमडी लोकेश एम ने बताया कि केंद्रीय मंत्रालय के समक्ष प्रजेंटेशन दिया गया था। लेकिन अब नए रूट के विकल्प पर काम करने को कहा गया है। लिहाजा यूपी शासन को पत्र लिखकर नए तरीके से काम करने की मंजूरी मांगी गई है ताकि आगे का काम शुरू हो सके। शासन की मंजूरी मिलने के बाद नए रूट पर डीपीआर बनाने का काम होगा।

एक्वा लाइन मेट्रो (Aqua Line Metro) रूट पर मौजूद स्टेशन इस प्रकार हैं:

  • नोएडा सेक्टर 51
  • नोएडा सेक्टर 50
  • नोएडा सेक्टर 76
  • नोएडा सेक्टर 101
  • नोएडा सेक्टर 81
  • NSEZ
  • नोएडा सेक्टर 83
  • नोएडा सेक्टर 137
  • नोएडा सेक्टर 142
  • नोएडा सेक्टर 143
  • नोएडा सेक्टर 144
  • नोएडा सेक्टर 145
  • नोएडा सेक्टर 146
  • नोएडा सेक्टर 147
  • नोएडा सेक्टर 148
  • नॉलेज पार्क द्वितीय
  • परी चौक
  • अल्फा 1
  • डेल्टा 1
  • GNIDA कार्यालय
  • डिपो

नोएडा मेट्रो (Noida Metro) / एक्वा लाइन मेट्रो (Aqua Line Metro) समय

Noida Aqua Metro (नोएडा एक्वा मेट्रो) ने नोएडा के आसपास यात्रा करना आसान बना दिया है। नोएडा की भीड़भाड़ वाली सड़कों से दूर, यात्री ट्रैफिक में अपना समय बर्बाद किए बिना नोएडा एक्वा मेट्रो में यात्रा का आनंद ले सकते हैं।

  • पहली ट्रेन सोमवार से शनिवार सुबह 6 बजे और रविवार को सुबह 8 बजे चलती है। इसके अलावा, आखिरी ट्रेन रात 10 बजे अपनी यात्रा शुरू करती है और रात 10:45 बजे अंतिम स्टेशन पर पहुंचती है।
  • पीक ऑवर्स के दौरान, ट्रेन हर 15 मिनट में एक्वा लाइन पर उपलब्ध होती है। इस बीच, नॉन-पीक आवर्स के दौरान एक्वा लाइन पर हर 30 मिनट में ट्रेन उपलब्ध होती है।
  • मेट्रो द्वारा लगभग 45 मिनट लगते हैं जो नोएडा सेक्टर 51 से डिपो मेट्रो स्टेशन तक पूरे रूट को कवर करता है।