कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्वकप का फाइनल मुकाबला दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सहित देश के तमाम दिग्गज नेता और खेल प्रेमी इस मैच को अपने यादों में सजोने के लिए मैदान में मौजदू रहेंगे। तो वहीं करोड़ो खेल प्रेमी घर से बैठकर विश्वकप ट्रॉफी टीम इंडिया को दिलाने के लिए भगवान से दुआ करेंगे।
ये भी पढ़ेंः गोल्डन बैट पर विराट का कब्जा..गोल्डन बॉल का मालिक कौन बनेगा?
ये भी पढ़ेंः वर्ल्डकप फ़ाइनल से पहले रंगारंग कार्यक्रम..PM मोदी होंगे चीफ़ गेस्ट
टीम इंडिया (Team India) को विश्वकप ट्रॉफी दिलाने के लिए जहां देश के तमाम मंदिरों और मस्जिदों में दुआ की जा रही है तो वहीं दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के एक खेल प्रेमी ने ऐसा ऐलान कर दिया है जिसको लेकर खाने के शौकीन लोगों के बीच खुशी का ठिकाना नहीं है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फरीदाबाद के रहने वाले एक दुकानदार टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने पर फ्री खाना देने का वादा कर रहा है। लोगों को दुकानदार की दरियादिली बेहद पसंद आ रही है। लोग इस वीडियो को जमकर शेयर भी कर रहे हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो में छोले कुलचे वाला दुकानदार कहता है कि अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब होती है तो मेरी तरफ से अगले दिन ही खाना फ्री में खिलाया जाएगा। दुकानदार की ये बात लोगों का दिल छू रही है। फरीदाबाद के सेक्टर 21 में छोले कुलचे खिलाने के दावा करने वाले दुकान का नाम कश्यप छोले कुलचे है। कश्यप छोले कुलचे की दुकान फरीदाबाद में काफी फेमस है और वो अक्सर गरीबों की मदद करते रहते हैं और अब विश्वकप में फाइनल जितने पर ऐसी घोषणा कर के एक बार फिर उन्होंने ने सभी खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया है।
कश्यप छोले-कुलचे वाले के पास वैसे भी काफी भीड़ जमा होती है। उनकी दुकान 20-25 साल पुरानी है और पूरा फरीदाबाद उनके जायके का दीवाना है। दुकान खुलते ही लोगों का भारी भीड़ उमड़ पड़ती है। फिलहाल वे 60 रुपये की एक प्लेट छोले-कुलचे वाले देते हैं। उनके पास तरह-तरह के कुलचे मौजूद हैं। साथ ही वो प्लेट में पनीर और सलाद की बौछार कर देते हैं। उनकी यह भी घोषणा रहती है कि लोग कितनी बार भी छोले और सलाद प्लेट में रिफिल करवा सकते हैं। कश्यप जी अपनी जिंदादिली के लिए भी मशहूर हैं।
गौरतलब है कि आज दोपहर 2 बजे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2 बार की विश्व चैंपियन और मेजबान भारत का मुकाबला 6 बार विश्वकप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया से होगा।