उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida: नोएडा गाजियाबाद में गंगाजल का इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी ख़बर है। अभी भी लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा। पानी के लिए अभी और इंतजार करना होगा। गंगाजल प्लांट (Gangajal Plant) में अभी पानी नहीं पहुंचा है। दोनों प्लांट को चलाने के लिए 150 क्यूसेक पानी होना जरूरी है। प्लांट में पानी स्टोर होने पर ही हिंडनपार और नोएडा को गंगाजल (Gangajal) की सप्लाई हो सकेगी। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गंगनहर को दो हजार क्यूसेक पानी दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः Delhi: 32000 फ्लैट की DDA स्कीम..इतनी होगी कीमत?
ये भी पढ़ेंः Weather Alert: आ रहा है चक्रवाती तूफ़ान..इन राज्यों में भारी बारिश
सिंचाई विभाग (Irrigation Department) के सहायक अभियंता पीके जैन ने कहा कि दीपावली की रात गंगनहर में हरिद्वार से पानी छोड़ा गया था। हिंडन नहर को पानी दे दिया गया है। जिससे हिंडन घाट पर छठ पूजा करने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो। इस वजह से अभी निवाड़ी के आसपास नहर में दो फुट के स्तर पर पानी है जबकि सामान्य दिनों में नहर में आठ फुट तक पानी रहता है।
गंगाजल परियोजना के अधिशासी अभियंता (Executive Engineer) उन्मेश शुक्ला ने बताया कि सिद्धार्थ विहार प्लांट के इनटेक प्वाइंट तक पानी नहीं हो पाया। इसलिए अभी गंगाजल की सप्लाई नहीं की जा सकती है।