सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Job News: दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) सरकार बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए पूरी कोशिश कर रही है। जहां विद्यार्थियों (Students) को मुफ्त और बेहतर शिक्षा मिले। और इसके लिए योजनाएं बनाई हैं। इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार ने बेरोजगार युवकों (Unemployed Youth) के लिए बड़ा कदम उठाया है। इस योजना के तहत दिल्ली के बेरोजगार युवकों को महीने में 5 हजार से 7500 रुपये मिलेंगे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः योगी सरकार का तोहफ़ा..इन जिलों में खुलेंगे 4 नए विश्वविद्यालय
ये भी पढ़ेः यूपी के 15 करोड़ लोगों को पीएम मोदी का दीवाली गिफ्ट, पढ़िए पूरी खबर
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) बेरोजगार युवकों को बेरोजगारी भत्ता दे रही है। दिल्ली सरकार की यह योजना उन युवकों के लिए है, जो दिल्ली में रहते हैं। लेकिन नौकरी नहीं कर रहे हैं। बेरोजगार युवकों के लिए केजरीवाल सरकार ने बड़ी योजना चलाई है। इसमें उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए। और ग्रेजुएशन वालों को 5 हजार रुपये प्रतिमाह और पोस्ट ग्रेजुएशन वालों को 7500 रुपये प्रतिमाह तक मिलेगा। जो युवा बेरोजगारी भत्ता के लिए अप्लाई करे वो किसी सरकारी या गैर सरकारी (Non Official) नौकरी न कर रहा हो। साथ ही उसका कोई बिजनेस भी नहीं होना चाहिए।
दिल्ली सरकार के जॉब सीकर पोर्टल पर करें अप्लाई
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के बेरोजगार युवाओं के लिए दिल्ली बेरोजगारी भत्ता (Delhi Unemployment Allowance) जैसी योजना शुरू की है। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं। तो इसके लिए दिल्ली सरकार के जॉब सीकर पोर्टल पर अप्लाई करना होगा।
अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज
Apply करने के लिए आपके पास सभी एजुकेशनल सर्टिफिकेट होने चाहिए। आपके पास 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन का मार्कशीट होनी चाहिए। इसके अलावा कोई पहचान पत्र, इनकम सर्टिफिकेट और आधार कार्ड भी जरूरी है।