कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: विश्वकप अपने अंतिम दौर में पहुँच चुका है जहां चौथे स्थान के लिए अभी भी न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच संघर्ष देखा जा रहा है लेकिन इसी बीच पाकिस्तान टीम (Pakistan team) को अपने आखिरी मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है क्योंकि उसके 4 खिलाड़ी अस्पताल पहुँच गए है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः श्रीलंकाई सांसद ने भारत श्रीलंका मैच को बताया फिक्स
ये भी पढ़ेंः मुंबई या कोलकाता कहा होगा भारत का सेमीफाइनल,सस्पेंस बरकरार
पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए 11 नवंबर को होने वाले मैच इंग्लैंड को हर हाल में बड़े अंतर से हराना होगा लेकिन उससे पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ को सीने में दर्द की वजह से अस्पताल जाना पड़ा और अब उनका अगला मैच खेलना भी मुश्किल लग रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ को सीने में दर्द उठा है। ऐसे में उनके लिए अगला मुकाबला खेलना मुश्किल लग रहा है। हारिस रउफ के अलावा फखर जमान, मोहम्मद वसीम जूनियर और जमाल खान भी अस्पताल पहुंचे थे। हालांकि अस्पताल कर्मचारी का कहना है कि हारिस रउफ के अलावा अन्य तीन खिलाड़ी रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे थे। इसमें कोई चिंता की बात नहीं है, लेकिन हारिस रउफ सचमुच के इंजर हैं। ऐसे में करो या मरो मुकाबले में हारिस का नहीं खेलना पाकिस्तान के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है।