उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Ghaziabad News: दिल्ली-मेरठ यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब दिल्ली (Delhi) से मेरठ (Meerut) तक के नमो भारत (Namo Bharat) का किराया कम होने वाला है। लगातार यात्रियों की संख्या होने से परेशान एनसीआरटीसी ने अब यात्रा टिकट में छूट देने का की योजना बनाई है। जिसके अंतर्गत अब टिकट में यात्रियों को बोनस अंक देने पर विचार किया जा रहा है। जिसका फायदा यात्री अपनी अगली यात्रा में उठा सकते हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा में पूरा होगा घर का सपना..इस दिन निकलेगा लकी ड्रॉ
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West मेट्रो का नया रूट, पूरी डिटेल के साथ पढ़ें
नमो भारत ट्रेन में यात्रियों की घटती संख्या को बढ़ावा को फिर से बढ़ानें के लिए एनसीआरटीसी की तरफ से यात्रियों को प्रोत्साहन देने पर विचार किया जा रहा है। इस दौरान एनसीआरटीसी के एमडी विनय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि एनसीआरटीसी आरआरटीएस कॉरिडोर (NCRTC RRTS Corridor) पर यात्री टिकट के अलावा अन्य आय के संसाधनों पर भी विचार कर रहा है। उन्होंने बताया कि 82 किलोमीटर लंबे मेरठ दिल्ली आरआरटीएस कॉरिडोर का अभी पहले फेज पर यात्रियों के लिए ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है जिस पर यात्रियों को प्रोत्साहन देने के लिए पहले टिकट पर बोनस अंक दिए जाने को लेकर चर्चा चल रही है। जिससे यात्रियों को नमो भारत ट्रेन की तरफ ज्यादा से ज्यादा आकर्षित किया जाए। इस बोनस अंक से यात्री अगली यात्रा में इसका लाभ उठा सकते हैं। इसी के साथ उन्होंने बताया कि ट्रेन में विज्ञापन और दूसरे आय के संसाधनों से आई के साधनों को बढ़ाने की तरफ भी एनसीआरटीसी योजना बना रहा है।
आपको बता दें कि बीते 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरटीएस कॉरिडोर के प्रथम फेस का उद्घाटन हरी झंडी देकर किया गया था। इसके बाद 21 अक्टूबर नमो भारत ट्रेन को आम लोगों के लिए संचालित कर दिया गया था। 21 अक्टूबर के बाद नमो भारत ट्रेन में यात्रियों की संख्या में लगातार कमी देखी जा रही है। अब एनसीआरटीसी ने आरआरटीएस कॉरिडोर पर यात्रा यात्री टिकट के अलावा आय के अन्य संसाधनों पर भी विचार करना शुरू कर दिया है और यात्रियों को राहत देने के लिए टिकट पर बोनस के रूप में छूट देने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है। जल्द ही आरआरटीएस कॉरिडोर पर लोगों को सस्ते टिकट का लाभ मिलने जा रहा है।