कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: विश्वकप के 37वें मैच में कोलकाता के ईडन गार्डन (Eden Garden) के मैदान पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने 49वां शतक लगाकर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के वनडे में लगाये 49 शतक की बराबरी कर ली है और अब विराट कोहली से हर देशवासियों को उम्मीद है कि इसी विश्वकप में वो सचिन से भी आगे निकल जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः विश्वकप में तेज हुई चौथे स्थान की लड़ाई,अफगानिस्तान की राह आसान
ये भी पढ़ेंः Happy Birthday किंग कोहली,द.अफ्रीका के खिलाफ भारत की जीत तय
35 साल के विराट कोहली ने अपने जन्मदिन पर शतक लगाकर मैदान में मौजदू क्रिकेट फैन के अलावा सभी देशवासियों को बर्थडे पर स्पेशल गिफ्ट खुद शतक लगाकर दिया है जिसे कोई भी क्रिकेट प्रेमी नहीं भूल पायेगा।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए जिसमे विराट कोहली ने 101 रनों की एक बहुत ही सुझबुझ पारी खेली और टीम को मजबूत स्कोर तक ले गए।
विराट कोहली ने साल 2008 में एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्होंने साल 2009 में पहला एकदिवसीय क्रिकेट में शतक जड़ा था। विराट कोहली के अब वनडे में 289 मैच में 13626 रन हो गए हैं और इस दौरान उनका औसत 58.48 का रहा है। विराट कोहली ने वनडे में कुल 49 शतक और 70 अर्धशतक लगाए हैं।
विराट कोहली बर्थडे पर शतक लगाने वाले 7वें बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने इस मामले में भी सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है, सचिन ने भी 1998 में अपने जन्मदिन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 134रनों की पारी खेली थी।
जन्मदिन पर शतक लगाने वाले खिलाड़ी
विनोद कांबली-1993-इंग्लैंड-100 रन
सचिन तेंदुलकर-1998-ऑस्ट्रेलिया-134 रन
सनथ जयसूर्या-2008-बांग्लादेश-130 रन
रॉस टेलर-2011-पाकिस्तान-131 रन
टॉम लेथम-2022-नीदरलैंड्स-140 रन
मिचेल मार्श-2023-पाकिस्तान-121 रन
विराट कोहली-2023-द.अफ्रीका-101 रन