Jyoti Shinde,Editor
CM Yogi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान की धरती से एक ओर जहां कांग्रेस सरकार को घेरा तो दूसरी घोर इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच चल रहे जंग को लेकर बड़ी बात कही। यूपी के सीएम योगी ने अपने चुनावी जनसभा के सम्बोधन में जमकर कांग्रेस (Congress) पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि देश की हर समस्या का नाम कांग्रेस है। इसकी सोच तालिबानी है, जिसने भक्ति और शक्ति की धरती राजस्थान की परंपराओं को कलंकित किया है। ऐसी तालिबानी सोच का इलाज बजरंगबली की गदा ही है। इसका उदाहरण इजरायल की गाजा में चल रही कार्रवाई में दिख रहा है, जहां चुन-चुनकर आतंकियों को मारा जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः दिवाली पर घर जाने वालों के लिए योगी सरकार का बड़ा तोहफ़ा
ये भी पढ़ेंः MP में कांग्रेस के सीएम कैंडिडेट की संपत्ति जान लीजिए
सीएम योगी ने बीते बुधवार को राजस्थान के तिजारा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी योगी बालकनाथ के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज होता तो कभी भी राममंदिर मामले का समाधान नहीं होता। मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बन रहा है। अयोध्या में आज विकास की बयार बह रही है। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी व गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद के ताबूत में भी अंतिम कील ठोक दी है।
कांग्रेस पर बोला जोरदार हमला
यूपी के सीएम योगी ने आरोप लगाया कि राजस्थान की गौरवशाली परंपरा को कांग्रेस अपनी प्रकृति के अनुरूप कलंकित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। मुझे आश्चर्य होता है कि कांग्रेस देश के अंदर समस्या बन चुकी है। कांग्रेस देश की हर समस्या की जड़ है। उन्होंने कहा कि देश जिन समस्याओं का समाधान पीएम मोदी के नेतृत्व में आज कर रहा है वे सभी समस्याएं कांग्रेस की देन हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मुझे बताया गया है कि तिजारा में कांग्रेस का प्रत्याशी अपने बारे में बड़ी-बड़ी उपमाएं लगाता है। इस सीट से कांग्रेस ने इमरान खान को टिकट दिया है। सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि समस्या का समाधान करने का नाम ही ‘डबल इंजन’ की सरकार है।
कन्हैया की हत्या यूपी में होती तो आप जानते हैं क्या होता
सीएम ने आगे कहा कि मुस्लिम युवक की बाइक दुर्घटना में मौत पर 50 लाख का मुआवजा, वहीं कन्हैया की गला रेत कर हत्या पर कुछ नहीं, यह नहीं चलेगा। अगर कन्हैया की हत्या यूपी में होती तो आप जानते हैं क्या होता? बुलडोजर नीति पर उन्होंने कहा कि यह गुंडों का भी इलाज करती है और बुलडोजर से रास्ता भी बनता है इसलिए अब यहां भी बालक नाथ को प्रत्याशी बनाया गया है। बाबा बालक नाथ ने तिजारा विधानसभा क्षेत्र से बीते बुधवार को नामांकन दाखिल कर दिया।
यूपी में कानून का राज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान और उत्तर प्रदेश की तुलना करते हुए बताया कि राजस्थान में गहलोत सरकार हिंदू विरोधी और गुंडो को बढ़ावा देने वाली सरकार है। जबकि यूपी में कोई भी गुंडे की हिम्मत नहीं है की वह व्यापारी, गरीब या कमजोर वर्ग के व्यक्ति की जमीन पर कब्जा कर सके। अगर कोई ऐसा करता है तो बुलडोजर उसे ठीक कर देता है।