राहुल मिश्रा, लखनऊ
बड़ी ख़बर न्यूज़ चैनल Live24 को लेकर आ रही है। आरोप गंभीर हैं और उसके साक्ष्य भी ख़बरीमीडिया के पास है। आरोप की फेहरिस्त लंबी है। यहां काम करने वाले पत्रकारों ने चैनल हेड प्रमोद ठाकुर पर वेतन ना देने का आरोप लगाया है।
पीड़ित पत्रकारों द्वारा भेजी गई पाती..आप भी पढ़ लीजिए
जब सैलरी की बात आई तो एमडी साहब कैंची धाम नैनीताल निकल लिए। ऐसा अमूमन हर महीने होता रहा और स्टाफ को सैलरी मिलने की संभावना कम होती रही ।
खैर,चैनल के महादेव प्रमोद ठाकुर खुद को बाबा नीब करोड़ी जी का भक्त बताते हैं,चैनल के अंदर उनकी बड़ी सी तस्वीर भी टंगी है लेकिन भक्तिमय व्यक्ति होने के बावजूद स्टाफ के प्रति इनके मन में श्रद्धा नहीं आई ।
अब आलम यह है कि चैनल के अंदर गिने चुने स्टाफ हैं,जो अच्छे सच्चे थे वो साइड हो गए..कुछ चुप हो गए। कुछ आधा अधूरा वेतन लेकर निकल लिए। जो हम जैसे थे वो हर दो चार दिन पर दफ्तर के चक्कर लगा आते हैं लेकिन श्रीमान से मुलाकात नहीं हो पाती।
कदाचित हो भी जाती है तो श्रीमान तारीख पर तारीख देते रहते हैं। तय तारीख पर फोन करने पर कॉल नहीं उठाई जाती है और ना ही वो ऑफिस में होते हैं।
अब ऐसे में हम जैसे स्टाफ के पास दो ऑप्शन है एक तो पुलिस को इत्तिला किया जाए और दूसरा अपने साथियों को सूचना दी जाए ताकि ऐसे व्यक्तियों से उनके जीवन में पाला ना पड़े।