Noida News: जेवर एयरपोर्ट के पास प्लॉट लेने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के पास घर बनाने के लिए अगर आप 60 दिनों के भीतर पूरा भुगतान नहीं करते हैं तो आपके प्लॉट का आवंटन रद्द हो जाएगा। आवंटन रद्द हो जाने पर जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सपना केवल सपना ही बनकर रह जाएगा।
ये भी पढ़ेंः अज़नारा ली गार्डन में फ़्लैट ख़रीदने वालों के लिए गुड न्यूज़
ये भी पढ़ेंः Noida में गंगाजल की सप्लाई बंद..यहां से मंगवायें टैंकर
आपको बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने आवासीय भूखंडों की योजना निकाली थी। ग्रेटर नोएडा शहर के सामुदायिक केन्द्र में 18 अक्टूबर को प्लॉटों की योजना का ड्रॉ निकाला गया था। ड्रॉ के दौरान 1184 आवेदकों को प्लॉट का आवंटन किया गया है। इस आवंटन में नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के नागरिकों को बड़ी संख्या में प्लॉट मिले थे। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने आंवटियों को आवंटन-पत्र जारी करने शुरू कर दिए हैं। आवंटन-पत्र में 60 दिन के अदंर प्लॉट की पूरी कीमत का भुगतान करने को कहा है साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि अगर 60 दिनों के भीतर पूरा भुगतान नहीं किया गया तो आवंटन कैंसिल कर दिया जाएगा।
बाटें जाने लगा आवंटन-पत्र
यीडा के CEO डा. अरूणवीर सिंह के निर्देश पर आवासीय भूखंडों के आवंटन-पत्र जारी होने लगा है। 120 वर्ग मीटर से लेकर दो हजार वर्ग मीटर के आवंटित प्लॉटों के आवंटन पत्र ड्रॉ में सफल हुए 1184 आवंटियों को डाक व ई-मेल के द्वारा भेजे जा रहे हैं। बुधवार से आवंटन-पत्र भेजने का काम विधिवत शुरू कर दिया गया है। इन आवंटन पत्रों में एक खास शर्त लगाई गई है।
60 दिन में पूरा भुगतान जरूरी
यीडा के CEO डा. अरूणवीर सिंह ने जानकारी दी कि यीडा की योजना में जिन आवंटियों को भूखंड आवंटित किए गए हैं। उन्हें आवंटन-पत्र भेजे जा रहे हैं। आवंटन पत्रों में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि आवंटन पत्र जारी होने के 60 दिन के अंदर प्लॉट की पूरी कीमत जमा करनी पड़ेगी। जो आवंटी 60 दिन के अंदर प्लॉट की पूरी कीमत की धनराशि यमुना प्राधिकरण के खाते में जमा नहीं कराएंगे उन आंवटियों का आवंटन कैंसिल कर दिया जाएगा।
डीलर हुए सक्रिय
इस बीच जेवर एयरपोर्ट के पास प्लॉटों की खरीद-फरोख्त करने के लिए नोएडा व ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के प्रॉपर्टी डीलर भी सक्रिय हो गए हैं। जिन 1184 नागरिकों को ड्रॉ में प्लॉट मिले हैं उनकी सूची निकालकर प्रोपर्टी डीलर उन आवंटियों से संपर्क कर रहे हैं, जो आवंटी प्लॉट का पैसा एकमुश्त जमा करने की स्थिति में नहीं हैं प्रोपर्टी डीलर उनके प्लॉट बाजार भाव से सस्ती दरों पर खरीद रहे हैं।
आपको बता दें कि यमुना प्राधिकरण ने 25 हजार रूपये प्रति वर्ग मीटर की दर से भूखंडों का आवंटन किया है। बाजार में भूखंडों की कीमत साइज के हिसाब से 50 हजार रूपए से लेकर 70 हजार रूपए प्रतिवर्ग मीटर तक बताई जा रही है। छोटे साइज के भूखंड अधिक महंगे व बड़े साइज के भूखंड सस्तें दामों पर बिक रहे हैं।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi